BSP नेता को बेटे की शादी सपा विधायक की बेटी से करानी पड़ी महंगी, मायावती ने पार्टी से निकाला
Mayawati Expels BSP leader Surendra Sagar: यूपी में एक बसपा नेता को सपा विधायक के घर रिश्ता जोड़ना महंगा पड़ गया है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता बताकर बसपा नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया। बसपा नेता का नाम सुरेंद्र सागर हैं, वे रामपुर जिले में 5 बार बसपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपने बेटे की शादी सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से कर दी। बता दें कि त्रिभुवन दत्त भी बसपा से सांसद-विधायक रह चुके हैं, लेकिन अब वे सपा से विधायक हैं।
बता दें कि हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव त्रिभुवन दत्त के घर अंबेडकर नगर गए थे। अब मायावती ने न सिर्फ सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाला है, बल्कि रामपुर के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर को भी हटा दिया है। सुरेंद्र सागर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप पार्टी ने लगाया है। वहीं जिला प्रभारी रहे ज्ञान प्रकाश बौद्ध को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
जानें कौन हैं सुरेंद्र सागर?
बता दें कि बरेली मंडल में सुरेंद्र सागर बसपा के बड़े नेता माने जाते हैं। वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में वे मिलक सीट से चुनाव लड़े थे। वहीं इस मामले में सुरेंद्र सागर ने कहा उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है। सिर्फ अपने बेटे की शादी सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की है। इससे पहले मुनकाद अली के बेटे की शादी में शामिल होने पर पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम को मायावती ने निकाल दिया था।
ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर बवाल, विरोध में उतरे लोग
पार्टी पहले भी कर चुकी कार्रवाई
मुनकाद अली की बेटी पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं। वह इस चुनाव में मीरापुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थी। इसके बाद बसपा ने मुनकाद अली के बेटे की शादी में शामिल हुए लोगों को पार्टी से निकाल दिया था। तब विधानसभा के उपचुनाव होने थे और बसपा को शक था कि मुनकाद अली के बेटे की शादी में सपा प्रत्याशी और कई नेता भी पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः शाही ईदगाह में जलाभिषेक करने पहुंची मीरा राठौर कौन? पुलिस को दिया ये जवाब