whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मेरठ में कत्ल हुए 5 लोगों में एक मेरी बहन थी', बेसुध भाई ने सुनाई इनसाइड स्टोरी

UP Crime News: यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले में मृतका के भाई ने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बता दें कि मृतक मोईन की आसमा से तीसरी शादी थी। जबकि आसमा की यह दूसरी शादी थी।
08:09 AM Jan 10, 2025 IST | Rakesh Choudhary
 मेरठ में कत्ल हुए 5 लोगों में एक मेरी बहन थी   बेसुध भाई ने सुनाई इनसाइड स्टोरी
Meerut Murder Case

Meerut Crime News: मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गईं घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। जबकि 3 बेटियों को मारकर बोरी में भरा गया। इस बीच पत्नी आसमा के भाई ने बताया कि मेरी बहन की दूसरी शादी थी। मेरा बहनोई राजमिस्त्री का काम करता था। पूरा पांच लोगों का परिवार था। मैं नहीं जानता किसने उन लोगों की हत्या की? यह तो आप लोग पता लगाइए। किसी से कोई विवाद नहीं था।

Advertisement

मृतका आसमा के भाई सलीम ने बताया मेरे बहनोई ने साढ़े 4 लाख रुपये अपने भाई को दिए थे। उसका नाम मुझे नहीं मालूम। उसका भाई अभी जेल में है। मैं तो अपने बहनोई के भाइयों को नहीं जानता हूं। मैं तो उनके पिता को जानता हूं। कोई परेशानी नहीं थी। मेरी बहन की दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसको कोई बच्चा नहीं था।

https://www.facebook.com/news24channel/videos/2342484326127575

Advertisement

सिर पर गहरी चोट के निशान

बता दें कि पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं। मोईन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी। पुलिस ने बताया कि सभी के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। घर के गेट पर ताला लगा था। रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे। पड़ोसियों ने एक दिन से परिवार को नहीं देखा था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मेरठ में 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की हत्या, घर के अंदर मिले शव; बड़ा सवाल- कातिल कौन?

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर की तलाशी ली है। एडीजी और डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है। फिलहाल पुलिस ने उसको हिरासत में लिया है। पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब मोईन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ मृतक के घर पहुंचा। घर का दरवाजा बाहर से बंद था।

ये भी पढ़ेंः UP: बरेली में मंदिर परिसर में साधु की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो