मेरठ में 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की हत्या, घर के अंदर मिले शव; बड़ा सवाल- कातिल कौन?
Meerut Mass Murder case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। मारे गए लोगों में तीन बच्चियां शामिल हैं। परिवार के 5 लोगों की लाशें घर में बेड के अंदर मिली हैं। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। पति-पत्नी की लाशें जमीन पर पड़ी मिली हैं। दो बच्चियों की लाशें बेड बॉक्स में छिपाई गई थीं। एक बच्ची की लाश बोरी में मिली। ये सनसनीखेज वारदात लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात सामने आने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। मृतकों की पहचान पति मोईन, पत्नी आसमां और अफ्सा (8 साल), अजीजा (4 साल) और अदीबा (1 साल) के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक मोईन राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस को एक साल की बच्ची की लाश बोरी में मिली है। परिवार को बुधवार शाम से किसी ने नहीं देखा था। गुरुवार को उनकी लाशें घर के अंदर मिलीं। इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके से पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द मामला सॉल्व कर दिया जाएगा।
Shocking Murder of 5 Family Members in Meerut
1. Five family members were murdered, with the parents found wrapped in a sheet and three daughters hidden in bed boxes.
2. The house was locked from the outside, and relatives couldn’t reach the family for a day.
3. The victims,… pic.twitter.com/I968KMCuv8
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 9, 2025
हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बनारस में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला कुछ ही समय पहले सामने आया था। अभी तक मामला अनट्रेस है। अब मेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हत्या किसने की, पुलिस पता लगाने में जुटी है? डॉग स्क्वॉड की मदद भी मामले को सुलझाने में ली जा रही है।
पुलिस जुटा रही सुराग
एसएसपी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब मोईन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा था। अंदर से घर का दरवाजा बंद मिला। इसके बाद पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी से इनकार किया। बाद में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा खौफनाक था। मोईन और आसमा की लाशें जमीन पर पड़ी थीं। बेड के बॉक्स में बच्चों की लाशें मिलीं। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था।