दिल्ली NCR में फिर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में 5 दिनों तक बारिश, जानें IMD का Latest Update
Monsoon 2024 : देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे मूसलाधार बारिश हो रही है। कई प्रदेशों में बरसात से हाहाकार मचा हुआ है। जहां पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए तो वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों में जमकर बादल बरसेंगे?
जानें कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली एनसीआर में 10 जुलाई को बारिश हुई थी, जिससे मौसम सुहाना हो गया था, लेकिन फिर उमर भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। इस बीच आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में आज और कल बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, दिल्ली में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही लगी रही।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश और ठंडी हवाएं, 21 राज्यों में बादलों के बरसने की चेतावनी, देखें IMD का ताजा अपडेट
यूपी में बदला मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक जमकर बारिश होने के आसार हैं, जबकि मध्य पूर्वी और पश्चिमी राज्यों में गरज और चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 16 जुलाई तक गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 12-13 जुलाई को वर्षा हो सकती है।
Daily Weather Briefing English (12.07.2024)
YouTube : https://t.co/NdgRfBVrwQ
Facebook : https://t.co/mPdzLijpM2#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/voABaKbGC8— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 12, 2024
अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश
मेघालय, गुजरात, गोवा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 24 घंटे में जमकर बारिश होने की संभावना है, जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में जमकर बादल बरसेंगे।
यह भी पढ़ें : पेड़ गिरे, ट्रैफिक जाम; यूपी में बिजली गिरने से 21 लोगों की गई जान
इन राज्यों में 5 दिनों तक बरसेंगे बादल
गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, केरल, माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गुजरात में 12 से लेकर 16 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, मराठवाड़ा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले 5 दिनों के दौरान जमकर बादल बरसेंगे। असम और मेघालय, ओडिशा के अलग-अलग जगहों पर वर्षा होने की संभावना है, जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश में 12 से 14 जुलाई तक बारिश हो सकती है।