मिर्जापुर सीरिज देखकर ले ली शादीशुदा प्रेमिका की जान, पकड़ा गया फुटबॉल खिलाड़ी
Moradabad Murder Mystery : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वेब सीरिज देखने के बाद हत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला की हत्या में शामिल शख्स को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई। शादीशुदा महिला के साथ रिलेशन में रह रहे शख्स को आखिर किस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया?
मुरादाबाद पुलिस ने एक महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मोहित सैनी और ओमकार शर्मा नाम के दोनों आरोपी 25 दिसंबर से फरार थे। अंजलि नाम की महिला का शव इसी दिन जंगल में मिला था। अंजलि की हत्या गला रेत कर की गई थी और मोहित, ओमकार के फरार होने के बाद शक की सुई इन्हीं दोनों पर थी।
पुलिस ने बताया कि मोहित बी.कॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है और फुटबॉल खिलाड़ी भी है। वह पिछले दो साल से अंजलि के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। अंजलि शादीशुदा थी और उसका पति दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। अंजलि का पति कई महीने तक घर नहीं आता। अंजलि अपने पति सद्दाम के साथ मोहित के घर में किराए पर रहने आई थी, यहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।
थाना भोजपुर @moradabadpolice द्वारा हत्या के 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/0gCBkPj5XK
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) December 28, 2024
पूछताछ में बताया कि मोहित के साथ रिलेशन में आने के बाद भी अंजलि अपने पति के संपर्क में थी। इससे मोहित नाराज था और कई बार समझाने की कोशिश की थी लेकिन अंजलि नहीं मानी और पति से फोन पर बातचीत करती रही। इससे मोहित नाराज हो गया और उसने हत्या करने की योजना बना ली।
यह भी पढ़ें : Blinkit निकला धोखेबाज! 1 लीटर तेल का फ्रॉड; शख्स का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
पूछताछ में मोहित ने बताया कि उस्तरा से अंजलि की गला रेतकर हत्या की थी। जब हत्या में उस्तरा के इस्तेमाल पर पुलिस ने पूछा तो मोहित ने बताया कि कुछ समय पहले मिर्जापुर सीरीज देखी थी, वहीं से उस्तरा से हत्या करने का तरीका पता चला और फिर अंजलि की गला रेतकर हत्या कर दी। मोहित और हत्या में मोहित की मदद करने वाले ओमकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इसके साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।