सांसद हेमा मालिनी ने बुलाई अधिकारियों की बैठक; मथुरा के चौमुखी विकास पर चर्चा कर दिए निर्देश
Mathura MP Hema Malini Meeting With Officials: उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद और फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी बृज के चौमुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसी के तहत उन्होंने आज नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI), मथुरा वृंदावन नगर निगम, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, बृज तीर्थ विकास परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं।
श्रद्धालुओं को मिलेगी पार्किंग की सुविधा
इस बैठक में मथुरा वृंदावन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और तीर्थ विकास परिषद के CEO IAS श्याम बहादुर सिंह ने क्षेत्र की सुविधाओं और ट्रैफिक व्यवस्था के विकास पर तैयार किए गए मास्टर प्लान की प्रेजेंटेशन दी। इस दौरान उन्होंने सांसद हेमा मालिनी समेत बैठक में मौजूद सभी को मास्टर प्लान समझाया। उन्होंने बताया कि बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले श्रद्धालुओं को अब अपनी गाड़ी पार्क करने की सुविधा मिलेगी। श्रद्धालु यमुना एक्सप्रेस वे और नेशनल हाइवे दोनों ही तरफ से यमुना के उस पार जाकर अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे। इसके बाद बड़ी ही आसानी से अपने आराध्य भगवान बांके बिहारी को निहार सकेंगे। साथ ही वृंदावन धाम को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: आजादी के 76 साल बाद भी इस गांव तक नहीं पहुंची बिजली, लालटेन युग में जीने मजबूर लोग
सांसद हेमा मालिनी अधिकारियों को निर्देश
इसके साथ ही बैठक में हेमा मालिनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे बृज की पुरानी धरोहरों को संजोते और सजाते हुए श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुविधाओं का विकास ऐसे होना चाहिए कि उससे भगवान कृष्ण की लीलाओं की अलौकिकता झलके, जिसे उन्हें देखते ही श्रद्धालुओं का मन खुश हो जाए। बृज में जगह-जगह पर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन होना चाहिए। इससे बृज की एक अलग पहचान को काफी लोकप्रियता मिलेगी। साथ ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।