Mukhtar Ansari Death News Live: मुख्तार अंसारी को कल किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
Mukhtar Ansari Death News Live: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रहे डॉन मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है। वह उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कैद था। बीती रात अचानक डॉन का स्वास्थ्य खराब हुआ। उसे उल्टी लगी थी और वह बेहोश भी हो गया था। जेल अधिकारी और कर्मचारी उसे तुरंत बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में लेकर आए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा था, वहीं उसके परिजनों को दावा है कि मुख्तार अंसारी को धीमा जहर दिया जा रहा था। डॉन के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि वे अपने पिता की मौत का मामला कोर्ट तक ले जाएंगे, क्योंकि उसे उन्हें मारने की साजिश रचते हुए जहर दिए जाने का शक है। आइए देखते हैं मुख्तार अंसारी मामले से जुड़े अपडेट्स...
- मुख्तार अंसारी के परिजनों ने प्रशासन से कहा है कि मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक कल सुबह की नमाज के बाद किया जाएगा। कुछ परिजन आने वाले हैं, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि आज रात डेड बॉडी को फाटक (मुख्तार अंसारी का घर ) में रखा जाएगा।
- मुख्तार अंसारी को कल शनिवार को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
#WATCH | Banda, Uttar Pradesh: Mukhtar Ansari's body being taken to Ghazipur after the post-mortem at Banda Medical College and Hospital.
He died yesterday after suffering a cardiac arrest. pic.twitter.com/6583gi3nke
— ANI (@ANI) March 29, 2024
- डॉन मुख्तार अंसारी अपने अंतिम सफर पर निकल गया है। उसके पार्थिव शरीर को लेकर बांदा मेडिकल कॉलेज से बेटा उमर अंसारी काफिले के साथ गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है।
- डॉन मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर लेकर थोड़ी देर में बांदा मेडिकल कॉलेज से काफिला निकलेगा। डॉन के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव गाजीपुर के मुहम्मदाबाद युसुफपुर ले जाया जाएगा।
- दिल्ली AIIMS में मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है। मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने लेटर लिखकर मांग की है कि उसके पिता का पोस्टमार्टम दिल्ली AIIMS से कराया जाए, क्योंकि उन्हें बांदा अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं है।
#WATCH | Mukhtar Ansari's son Umar Ansari says, "It (postmortem) is their procedure. I have written a letter that it should be done by doctors of AIIMS Delhi. We don't trust the medical system, government and administration here...You know why I am saying this...Panchnama is… https://t.co/EKsC0SM0be pic.twitter.com/L19DwGU9b7
— ANI (@ANI) March 29, 2024
- डॉन मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश जारी हुए हैं। गरिमा सिंह का जांच अधिकारी बनाया गया है और एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया है।
मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश..!!
एक महीने में जांच कर सौंपनी होगी रिपोर्ट…!!#MukhtarAnsariDeath #MukhtarAnsari pic.twitter.com/ktUHQ65aQr
— अभिषेक 'अजनबी' ✍🏻 (@abhishekAZNABI) March 29, 2024
- मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पिता का फातिया नहीं पढ़ पाएगा, क्योंकि हाईकोर्ट ने उसकी पैरोल की याचिका खारिज कर दी है। अब्बास अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा।
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि डॉन की मौत स्वाभाविक नहीं लगती। साजिश लगती है, जांच होनी चाहिए। मौत का सच सामने आना चाहिए।
"We lost in the CBI court. It is because of Yogi and Modi ji that we got justice," said BJP leader Alka Rai who spoke to media along with her son Piyush Rai in Varanasi on death of Mukhtar Ansari. Alka Rai is the wife of former BJP MLA krishnanand Rai who was killed in 2005. pic.twitter.com/LWGh0kLI0x
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 29, 2024
- पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी को शहीद का दर्जा देने वालों पर कार्रवाई होगी, क्योंकि सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग वाली पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मुख्तार अंसारी शहीद हो गए। शहिद कभी मरते नहीं, इस तरह की पोस्ट वायरल करने पर पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के मैसेज वायरल करने पर कार्रवाई होगी।
- मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई बताई जा रही है, लेकिन डॉन की जेल में अचानक हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा लगातार आशंकाएं जताई जा रही हैं। जेल अधिकारियों और यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी डॉन की मौत पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि मामले की उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि मुख्तार की मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक है। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
आतंकी मुख्तार के “तमंचे पे डिस्को” करने वाली सपा सरकार थी ,, इसे दुर्दांत अपराधी बनाने वाली सपा थी?
आज भी सपा अपराधियों का अंत नहीं चाहती बल्कि मृत्यु पर छाती कूटती है, यहाँ तक इसी अपराधी के बड़े भाई को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।#mukhtar_ansari #MukhtarAnsari pic.twitter.com/ziOnZL2mUj
— Shiv Ram Singh (@Shivram47418800) March 29, 2024
- मुख़्तार अंसारी के घर फाटक पर समर्थकों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी और SP मौके पर पहुंच गए हैं। आज जुम्मे की नमाज भी है, जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से काफी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
- मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा हो गया है। थोड़ी देर में बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में डॉन का पोस्टमार्टम होगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके लिए 2 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है।
- मुख्तार अंसारी की मौत होने के बाद जहां गाजीपुर में भारी पुलिस फोर्स तैनात और धारा 144 लागू है। वहीं डॉन की मौत के गम में गाजीपुर की सबसे बड़ी युसुफपुर मार्केट भी बंद है। करीब 10 किलोमीटर एरिया में फैले इस बाजार में हजारों दुकानें हैं।
मुख्तार अंसारी की डेड बॉडी लेकर जा रहे ड्राइवर ने सुनिए क्या कहा...
#WATCH | Uttar Pradesh: Manoj, the driver of the ambulance carrying the body of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari, says, "... The administration will tell me the route, they will be leading the convoy... I am taking the body of Mukhtar Ansari... The administration will be… pic.twitter.com/VZdKNxAa8e
— ANI (@ANI) March 29, 2024
गाजीपुर में दफनाया जाएगा डॉन मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर बेटा उमर अंसारी रिसीव करेगा। साथ ही डॉन का 26 गाड़ियों वाला काफिला भी पहुंचा, जिसमें डॉन के पार्थिव शरीर को उसे घर तक ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार की रस्में निभाने के बाद मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। इसी कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के वालिद और अम्मी का भी कब्र है। दूसरी ओर, बांदा मेडिकल कॉलेज और मुख्तार अंसारी के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। इलाके में धारा 144 भी लगी हुई है।
#WATCH | Ghazipur: Preparations for the funeral of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari underway at Kali Bagh Graveyard. pic.twitter.com/JxXD6rxliN
— ANI (@ANI) March 29, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh | Sibgatullah Ansari, Mukhtar Ansari's elder brother says, "I saw it in media and came to know about it. The administration didn't inform me. He had been very unwell since 18th March and he was not being given any treatment despite raising an alarm again… pic.twitter.com/r2YhGxl355
— ANI (@ANI) March 29, 2024