मुजफ्फरनगर में मर्डर... सैलून से लौट रहा था दलित युवक, प्रधान के बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला
Muzaffarnagar Crime News: (धर्मेंद्र कुमार, मुजफ्फरनगर) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों पर गांव के ही प्रधान पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवक सैलून से बाल कटवाकर घर लौट रहे थे। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक दलित युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे का उपचार जारी है। वारदात खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित पलड़ी गांव की है, जहां चचेरे भाई सन्नी और शीलू खतौली बाजार से गांव लौट रहे थे। इस दौरान गांव के ही प्रधान रमेश के बेटे अंकुर ने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें:यमन में केरल की नर्स को क्यों सुनाई गई मौत की सजा? जानें MEA का रिएक्शन
डॉक्टरों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया, शीलू का उपचार जारी है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने ग्राम प्रधान रमेश सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शीलू ने बताया कि वे लोग बाइक से लौट रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चार-चार लोग आकर रुके। इतने में चार लोग गाड़ी में सवार होकर आए और बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद प्रधान के लड़के समेत 10 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पता नहीं आरोपियों ने किस रंजिश में हमला किया? आरोपियों के पास हॉकी भी थी। हमले के बाद आरोपी भाग गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज दोपहर को थाना खतौली पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव पलडी में 20 वर्षीय युवक सन्नी और चचेरे भाई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया था। वहां सन्नी को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों के साथ एक और युवक भी था। जो मौके का गवाह है। उससे पूछताछ की जाएगी। UP पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया है। गांव में पूरी तरह से शांति है। मृतक के परिजनों ने शिकायत दी है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए रची साजिश, खुद को मरा दिखाने को कब्र से निकालकर कार में जलाया शव, ऐसे खुला राज