UP में बड़ा हादसा, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की फ्लीट की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, 4 घायल
Nand Gopal Nandi Car Accident: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की फ्लीट की गाड़ी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकराई गई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें मंत्री की सुरक्षा में तैनात CRPF के तीन जवान और ड्राइवर घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार चारों घायलों को इलाज के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। बता दें ये हादसा शनिवार रात को गोरखपुर से लौटते हुए हुआ है।
अचानक सामने आ गया था ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार ये हादसा संत कबीरनगर की कांटी चौकी एरिया में हुआ है। पुलिस के अनुसार कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में तैनात बुलेरो गाड़ी में सीआरपीएफ के जवान सवार थे। इस दौरान अचानक उनकी कार के आगे एक ट्रैक्टर आ गया। कार तेज रफ्तार में ट्रैक्टर से टकरा गई। तेज आवाज के साथ कार में बैठे जवानों को जोरदार झटका लगा।
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ
हादसे में तीन सीआरपीएफ जवान समेत ड्राइवर को चोटें आईं। हादसे में कार का फ्रंट शीशा भी टूट गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घायलों को समीप के अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने दर्ज की FIR
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री के गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से वापस लौटते हुए ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। पुलिस मामला दर्जकर आगे की जांच कर रही है।