whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

NCB को बड़ी कामयाबी, नोएडा में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री, दुनिया के सबसे खतरनाक Mexican गिरोह से है कनेक्शन

NCB busts secret meth lab near Delhi: एनसीबी के अनुसार कासना में फैक्ट्री की आड़ में ड्रग्स बनाई जा रही थी। मौके से 95 किलोग्राम मेथामफेटामाइन मिला है।
03:06 PM Oct 29, 2024 IST | Amit Kasana
ncb को बड़ी कामयाबी  नोएडा में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री  दुनिया के सबसे खतरनाक mexican गिरोह से है कनेक्शन
कासना में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री

NCB busts secret meth lab near Delhi: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिवाली से पहले बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, जांच एजेंसी ने दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना औद्योगिक क्षेत्र में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। इस मामले में पुलिस ने तिहाड़ जेल के एक वॉर्डन समेत चार लोगों को पकड़ा है।

Advertisement

एनसीबी के अनुसार नशीला पदार्थ बनाने की फैक्ट्री को लेकर गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और कई दिन की मशक्कत के बाद इस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में फिलहाल एक मैक्सिकन नागरिक की तलाश है, जो दिल्ली में रहता है और ड्रग्स बनने के बाद उसे टेस्ट कर उसकी क्वालिटी बताता था।

ये भी पढ़ें: ‘मैं 70 साल के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं’, पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात? AAP और TMC पर साधा निशाना

Advertisement

Advertisement

दिल्ली में रहने वाला मैक्सिकन नागरिक करता था ड्रग्स की क्वालिटी चेक

एनसीबी के अनुसार ये मैक्सिकन नागरिक दुनिया के सबसे खतरनाक पांच Mexican drug cartel, Cartel De Jalisco Nueva Generacion का मेंबर है। एनसीबी अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार किए गए चार लोगों में एक मुंबई का केमिस्ट और पश्चिमी दिल्ली का एक कारोबारी भी शामिल है। ये कारोबारी पहले भी नशीले पदार्थ के केस में पकड़ा जा चुका है।

95 किलो ड्रग्स और अन्य कैमिकल बरामद 

एनसीबी के अनुसार कासना में फैक्ट्री की आड़ में ड्रग्स बनाई जा रही थी। मौके से 95 किलोग्राम मेथामफेटामाइन मिला है। इसके अलावा ड्रग्य बनाने में यूज होने वाले अन्य कैमिकल एसीटोन, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, मिथाइलीन क्लोराइड, प्रीमियम ग्रेड इथेनॉल, टोल्यूनि, रेड फॉस्फोरस, एथिल एसीटेट आदि मिले हैं।

ये भी पढ़ें: नामांकन के कुछ ही घंटे बचे हैं! अघाड़ी की 20 सीटों पर फंस गई बात, कौन लड़ेगा तय नहीं!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो