20KM कम हो जाएगा दिल्ली से आगरा का सफर, मिलेगी जाम से मुक्ति, 2025 तक पूरा होगा नया प्रोजेक्ट
YIDA News: दिल्ली से आगरा जाना अब और आसान होगा। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने एक नए प्लान को मंजूरी दी है। इस प्लान के तहत जगनपुर और अफजलपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक नया कनेक्टिंग रोड यानी इंटरचेंज बनाया जाएगा। हालांकि यीडा बहुत पहले ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहता था, लेकिन फंड की कमी की वजह से यह प्रोजेक्ट रुका हुआ था, लेकिन यीडा अब इस काम को पूरा करने में जुट गया है।
यीडा की मंजूरी के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रोजेक्ट को पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर 2023 में ही काम शुरू हो गया था, लेकिन प्रोजेक्ट की मिट्टी पर ही 22 करोड़ के खर्चे ने प्रोजेक्ट को लटका दिया। प्रोजेक्ट का ठेका एक निजी ठेकेदार को मिला था। बाद में NHAI के साथ मीटिंग में इस पर चर्चा हुई और यीडा के साथ सहमति बन गई, लेकिन शासन की मंजूरी के इंतजार में प्रोजेक्ट अटक गया।
नहीं करना होगा 15-20 किमी का अतिरिक्त सफर
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का कोई कनेक्ट नहीं है। इससे आगरा जाने वाले लोगों को 15 से 20 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था। यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। माना जा रहा है कि इंटरचेंज के निर्माण से इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः नोएडा में हादसे में 4 दोस्तों की मौत, माल से लदे ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर
इंटरचेंज के निर्माण को अब शासन की मंजूरी मिल गई है। इसमें 8 लूप बनाए जाएंगे, जो साढ़े 6 किलोमीटर में फैले होंगे। इनमें चार यात्रियों के चढ़ने के लिए होंगे और चार उतरने के लिए बनाए जाएंगे। यीडा को उम्मीद है कि 2025 के अंत तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।