whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़ा अपडेट! Noida Airport पर कल उतरेगी पहली फ्लाइट! 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे ट्रायल

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर जल्द ही यात्रियों के लिए उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए एयरपोर्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। 9 दिसंबर को एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट उतरेगी, जोकि ट्रायल फ्लाइट होगी।
03:31 PM Dec 08, 2024 IST | Shabnaz
बड़ा अपडेट  noida airport पर कल उतरेगी पहली फ्लाइट  15 दिसंबर तक जारी रहेंगे ट्रायल

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर एक नया इतिहास बनने जा रहा है। कल यानी 9 दिसंबर को इस अत्याधुनिक एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट उतरेगी। जिससे एयरपोर्ट के ट्रायल रन की शुरुआत हो जाएगी। यह ट्रायल 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें एयरपोर्ट की सुविधाओं, सुरक्षा और संचालन का टेस्ट किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट देश के सबसे आधुनिक और व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इससे देश और विदेश में कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे आर्थिक विकास भी होगा। तेजी से इसका काम पूरा किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द यात्री इस हाई-टेक एयरपोर्ट की सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Advertisement

सुबह होगा ट्रायल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कल का दिन खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन एयरपोर्ट पर फ्लाइट उड़ाने का ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए सोमवार सुबह 11 बजे का समय तय किया गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की फ्लाइट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। लेकिन इसके पहले फ्लाइट को 2 घंटे के करीब एयरपोर्ट के आसपास के एरिया में ही उड़ाया जाएगा। इस प्रक्रिया से डाटा जमा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर तक ट्रायल के लिए उड़ानें भरी जाएंगी। आपको बता दें कि इस ट्रायल रन के दौरान कोई यात्री सवार नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Noida Airport से फ्लाइट उड़ने की उल्टी गिनती शुरू, जानें कब और कहां के लिए सुविधा

Advertisement

कब से शुरू होगा सफर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 26 नवंबर 2021 को नोएडा एयरपोर्ट के काम का शिलान्यास किया गया। जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2025 से इस एयरपोर्ट से बिजनेस फ्लाइट्स शुरू कर दी जाएंगी। यह भी बताया जा रहा है कि पहले दिन में टोटल 30 फ्लाइट होंगी। जिसमें 25 घरेलू, तीन इंटरनेशनल और दो कार्गो फ्लाइट भी शामिल होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयरपोर्ट से 17 अप्रैल 2025 को पहली फ्लाइट निकलेगी, जो सिंगापुर और फिर दुबई के लिए अपना सफर शुरू करेगी। अब तक नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण का बहुत सा काम पूरा हो चुका है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Noida Airport के पास अमेरिकन सिटी बसाएगा YEIDA, 04 बिलियन खर्च करेगी US फर्म

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो