होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

नोएडा एलिवेटेड रोड बंद, जाम के झाम से कैसे बचें, ये रूट करें फॉलो

Noida Elevated Road Close Repairing Work: जगह-जगह से उखड़ चुकी एलिवेटड रोड मरम्मत के काम के चलते अगले 3 महीनों तक बंद रहेगी। सड़क बनने के चलते रूट डायवर्जन किया गया है । हम आपको बताते हैं कि ट्रैफिक से बचने के लिए कौन सा रूट करें फॉलो?
09:27 AM Apr 08, 2024 IST | News24 हिंदी
Noida Elevated Road बंद
Advertisement

Noida Elevated Road Close Repairing Work: मरम्मत के काम के चलते नोएडा एलिवेटेड रोड को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है। बता दें कि अगले 3 महीने तक तक रोड बनाने का काम चलेगा। सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाली यह एलिवेटेड रोड 4.9 किमी लंबी है। बता दें कि बीती 7 अप्रैल से रोड बनाने का काम शुरू किया गया है।

Advertisement

उखड़ने लगी थी एलिवेटेड रोड

बता दें एलिवेटेड रोड जगह-जगह से उखड़ने लगी थी। एलिवेटेड रोड बनाने का काम बीती 7 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है। सड़क की मरम्मत के चलते वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर- 18 की तरफ से आने वाले वाहन इस रोड पर सीधे नही आ सकेंगे। ये वाहन एलिवेटेड रोड के नीचे से होकर सेक्टर-24 NTPC अंडरपास तक जाएंगे, फिर वहां से वाहन सेक्टर 61 की ओर जा सकेंगे।

क्या है डायवर्जन प्लान?

डीसीपी ट्रैफिक नोएडा अनिल यादव ने रूट डायवर्जन की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क मरम्मत के चलते डायवर्जन का नया रूट तैयार किया गया है। लोग उस रूट को फॉलो कर जाम से बच सकते हैं। इस रोड की तरफ जाने वाले वाहन सेक्टर -27 डीएम आवास चौराहा,जलवायु विहार,एडोब चौक, मोदी मॉल चौराहे से सेक्टर -54 पुलिस चौकी तिराहे की ओर जा सकेंगे। वहीं DND से रजनीगंधा अंडरपास से होकर सेक्टर -19 से यू टर्न लेकर रायरेजीडेंसी चौराहे से एवलिवेटड सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन ,सेक्टर-12 व 22,सेक्टर-56 व सेक्टर-57 से होकर जाएंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा से आने वाली गाड़ियां महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 व सेक्टर-32 सिटी सेंटर होशियारपुर की ओर जा सकेंगी। कालिंदी कुंज बॉर्डर से आने वाले वाहन सेक्टर-18 से होते हुए महामाया फ्लाईओवर सेक्टर-37  व होशियारपुर की ओर से जा सकेंगे।

Advertisement

येभी पढ़ेंः एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक बंद, नोएडा जाने के लिए पढ़ लें नया रूट प्लान 

Open in App
Advertisement
Tags :
DND-NoidaNoida News
Advertisement
Advertisement