whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक बंद, नोएडा जाने के लिए पढ़ लें नया रूट प्लान

Noida Elevated road closed: नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एलिवेटेड रोड की मरम्मत के लिए अथॉरिटी ने 90 दिन की अनुमति मांगी है। इस दौरान वाहन चालकों के लिए रोड की एक लेन ट्रैफिक के लिए खुली रहेगी। पहले सेक्टर-18 से सेक्टर-61 की ओर जाने वाली लेन पर मरम्मत कार्य होगा।
07:00 PM Apr 06, 2024 IST | Amit Kasana
एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक बंद  नोएडा जाने के लिए पढ़ लें नया रूट प्लान

Noida Elevated road closed: नोएडा एलिवेटेड रोड पर अगले तीन माह मरम्मत कार्य होगा, जिसके चलते यहां ट्रैफिक बाधित रहेगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस 7 अप्रैल से यहां की दो लेन वाहनों के लिए बंद करने जा रही है। यह रोड उत्तर प्रदेश की लाइफलाइन है, यह नोएडा सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक कुल करीब 4.8 किलोमीटर लंबा है। फिलहाल यह जगह-जगह से टूटा पड़ा है, जिसके चलते नोएडा अथॉरिटी ने इसका मरम्मत कार्य करवा रही है।

Advertisement

यह रहेगा डायवर्जन

जानकारी के अनुसार एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य के दौरान पहले टूटी सड़क को काट कर उखाड़ा जाएगा। फिर उसकी जगह दो परत में नई सड़क बनाई जाएगी। इस दौरान रोड के दो कैरिजवे वाहनों के लिए बंद रहेंगे। एक लेन पर वाहन की आवाजाही चालू रहेगी। यहां ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे उतारकर फिर अगले लूप से रोड पर ऊपर चढ़ाया जाएगा।

Advertisement

90 दिन बंद रहेंगी दो लेन

नोएडा ट्रैफिक डीसीपी  अनिल यादव के अनुसार एलिवेटेड रोड की मरम्मत के लिए अथॉरिटी ने 90 दिन की अनुमति मांगी है। इस दौरान वाहन चालकों को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। एलिवेटेड रोड की एक लेन ट्रैफिक के लिए खुली रहेगी, इसके अलावा वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। शनिवार को नोएडा पुलिस ने सड़क का निरीक्षण किया। 8 अप्रैल को सप्ताह का पहला दिन है और इस दिन रोड पर हैवी ट्रैफिक रहता है, लोगों को किसी तरह की परेशान न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

Advertisement

पहले चरण में एनटीपीसी लूप तक होगी मरम्मत

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पहले सेक्टर-18 से सेक्टर-61 की ओर जाने वाली लेन पर मरम्मत कार्य होगा। सेक्टर-18 से एनटीपीसी लूप तक की सड़क पर दो लेन पर बैरिकेडिंग की जाएंगी। यहां एक लेन में वाहन चलाए जाएंगे। वाहन चालक एनटीपीसी लूप से एलिवेटेड रोड पर चढ़ सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से पुलिसकर्मियों का सहयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो