नोएडा में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? सामने आया बड़ा अपडेट
Noida School: नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर में स्कूल खुलने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, एनसीआर में खराब वायु गुणवत्ता के चलते स्कूल पिछले कुछ दिनों से बंद हैं और बच्चों की क्लास ऑन लाइन चल रही हैं। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार फिलहाल 26 नवंबर को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यहां प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं ऑन लाइन होंगी।
जानकारी के अनुसार नोएडा में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर चल रहा है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 है, वहीं, ग्रेटर नोएडा में AQI 270 तक पहुंच गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को वायु प्रदूषण से बचाव करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: संभल के बाद एटा में ‘वक्फ बोर्ड की संपत्ति’ को लेकर बवाल, जानें क्या है पूरा मामला?
सांस के मरीज बरतें ये सावधानी
मौसम विभाग के अनुसार वायु प्रदूषण से बचने के लिए बुजुर्ग और खासकर सांस संबंधी मरीज सुबह जल्द सैर करने से बचें। लोगों को सलाह है कि मास्क पहनकर रहें। जरूरत पड़ने पर लोग एयर प्यूरीफायर का भी यूज कर सकते हैं। सांस के मरीज हमेशा एयर क्वालिटी को मॉनिटर करें और बैचेनी, सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा
मौसम विभाग के अनुसार 26 से 30 नवंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा का मौसम साफ रहेगा। यहां तड़के हल्का कोहरा पड़ने की संभावना है। अनुमान है कि अगले पांच दिन यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। यहां दिन में धूप रहेगी और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश