whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नोएडा वालों ने जमकर छलकाए जाम, 250 करोड़ रुपए की शराब की रिकॉर्ड बिक्री

Noida Liquor Sale: आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाई डिमांड के बीच विक्रेताओं पर नजर रखी जा रही है। किसी तरह से शराब की कालाबाजारी न हो इस बात की निगरानी हो रही है।
08:02 PM Nov 05, 2024 IST | Amit Kasana
नोएडा वालों ने जमकर छलकाए जाम  250 करोड़ रुपए की शराब की रिकॉर्ड बिक्री
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Noida Liquor Sale: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों ने जमकर जाम छलकाए हैं। यहां 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक चार दिन में जिले में 25 करोड रुपए की शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। गौतमबुद्ध नगर जिले के आबकारी अधिकारियों के अनुसार 2023 के मुकाबले में इस बार दिवाली पर 25% से ज्यादा शराब बिक्री हुई है। बता दें उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा इस समय कारोबार हो या आवासीय सोसायटी ये इलाका हाई डिमांड पर है, यहां बड़ी संख्या में आबादी रहती है।

Advertisement

आबकारी विभाग कर रहा निगरानी

मीडिया को दिए बयान में गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल अक्टूबर के महीने में लोगों ने कुल 250 करोड़ रुपए की शराब खरीदी है, जबकि 2023 में 204 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी। आबकारी अधिकारियों के अनुसार बीते महीने अंग्रेजी, देसी शराब और बीयर सभी ब्रांड और शराब की बिक्री हुई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाई डिमांड के बीच विक्रेताओं पर नजर रखी जा रही है। किसी तरह से शराब की कालाबाजारी न हो इस बात पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR से कब हटेगा दमघोंटू स्मॉग? मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट

Advertisement

गौतम बुद्ध नगर जिले में शराब की कुल 564 दुकानें

जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जिले में शराब की कुल 564 दुकानें हैं। यहां अधिकांश दुकानों पर कैमरे लगाए गए हैं, जिससे शराब की कालाबाजारी न हो और उसमें किसी तरह की मिलावट न की जा सके। समय-समय पर आबकारी विभाग के अधिकारी इन ठेकों पर निरीक्षण करने जाते हैं जिससे यहां कौन से ब्रांड बिक रहे हैं इस पर नजर रखी जा सके। इलाके में कोई गैर कानूनी तरह से शराब न बेच सके इसकी जांच के लिए अलग टीम बनाई गई है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा बस हादसा: काम नहीं आई एयर एंबुलेंस सर्विस, कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो