whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Noida Airport पर उतरा पहला विमान, इंडिगो की फ्लाइट ने की सफल लैंडिंग

Noida Airport First Flight Landing: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान के उतरने का बेहद बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। आज यह इंतजार खत्म हुआ। जेवर स्थित नोएडा एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट ने सफल लैंडिंग कर ली है।
01:43 PM Dec 09, 2024 IST | Sakshi Pandey
noida airport पर उतरा पहला विमान  इंडिगो की फ्लाइट ने की सफल लैंडिंग

Noida Airport First Flight Landing: उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो चुकी है। इसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इंडिगो की फ्लाइट संख्या A320 NEO ने नोएडा एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग कर ली है।

Advertisement

कब खुलेगा जेवर एयरपोर्ट?

बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहे जाने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। कई लोग इसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं। जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल चल रहे हैं। इसी कड़ी में इंडिगो का पहला विमान भी जेवर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर उतारा गया है। अप्रैल 2025 से यह एयरपोर्ट कमर्शियल फ्लाइटों के लिए भी खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें- SpiceJet के 2 विमानों की इमरजेंसी लैडिंग, पायलटों की सूझबूझ से बचीं 200 यात्रियों की जान

Advertisement

Advertisement

2021 में पीएम मोदी ने रखी थी नींव

जेवर में बनने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट की नींव रखी थी। यूपी सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में शामिल जेवर एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है। ट्रायल रन के सफल परिक्षण और कमर्शियल फ्लाइटों की मंजूरी मिलने के बाद अप्रैल में इसे सभी फ्लाइटों के लिए खोल दिया जाएगा। अप्रैल 2025 से यहां यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

6 फरवरी से टिकट बुकिंग चालू

फायर टेंडर के सलामी के साथ साथ ही इंडिगो कंपनी के विमान ने टैक्सी वे से निकल रनवे पर पहुंचा, आसमान में उड़ान भरने के बाद सफल लैंडिंग की और रनवे पर विमान की लैंडिंग व टेक ऑफ के जरिये ट्रायल की प्रक्रिया पूरी की गई। नाइल के अफसरों के मुताबिक एयरपोर्ट पर ट्रायल की यह प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए में एरोड्रम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। खबरों की मानें तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला रनवे 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है। जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की बुकिंग 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी। वहीं 2050 तक हर साल 7 करोड़ यात्री इस एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें- Delhi Election: मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो