Noida Airport से फ्लाइट उड़ने की उल्टी गिनती शुरू, जानें कब और कहां के लिए सुविधा
Jewar Airport first flight: नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दरअसल, 15 नवंबर से यहां विमानों का ट्रायल रन शुरू होना है। इस ट्रायल रन में विभिन्न राज्यों से फ्लाइट यहां लैंड होंगी और रवाना की जाएंगी। यह ट्रायल रन करीब एक महीने 15 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि इस ट्रायल रन के दौरान आवाजाही करने वाली इन उड़ानों में कोई यात्री नहीं होगा।
नोएडा एयरपोर्ट पर इस ट्रायल रन की पूरी तैयारी कर ली गई है। दिल्ली, लखनऊ समेत अन्य एयरपोर्ट के प्रबंधन से संपर्क किया गया है। बता दें कि ट्रायल रन के बीच एक दिन 30 नवंबर को यहां यात्रियों के साथ विमान की रनवे पर लैंडिंग होगी। इसकी अनुमति ली जा रही है। इस ट्रायल में रनवे पर विमान उतरने और रवाना होने के दौरान सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Kasganj में 4 महिलाओं की मौत का सच आया सामने, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
30 उड़ानें संचालित करने की है योजना
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2021 को नोएडा एयरपोर्ट के निर्माणकार्य का शिलान्यास किया था। यहां अप्रैल 2025 से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होनी है, बताया जा रहा है कि पहले दिन में कुल 30 उड़ानें संचालित किए जाने की योजना हैं। इनमें 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो उड़ानें शामिल होंगी।
सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट
जानकारी के अनुसार नोएडा एयरपोर्ट से 17 अप्रैल 2025 को पहली फ्लाइट सिंगापुर और फिर दुबई के लिए उड़ान भरेंगी। बता दें एयरपोर्ट का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। पहली उड़ान से 90 दिन पहले उड़ानों की टिकट बुकिंग कर सकेंगे। इस बारे में यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए जरूरी लाइसेंस का आवेदन और रनवे की टेस्टिंग 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इस दौरान एयरपोर्ट पर कई एयरलाइंस के विमानों की लैंडिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Ayushman Card के बिना फ्री में कैसे कराएं इलाज? गरीबों के लिए सीएम योगी का ऐलान