whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब पीकर टल्ली होने वालों को घर छोड़ेगी नोएडा पुलिस, बस नशे में गाड़ी मत चलाना

Noida News: नोएडा पुलिस ने न्यू ईयर 2025 को लेकर खास इंतजाम किए हैं। इसके लिए ड्रोन निगरानी और 3 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने इसको लेकर खास तैयारी की है।
03:09 PM Dec 31, 2024 IST | Rakesh Choudhary
शराब पीकर टल्ली होने वालों को घर छोड़ेगी नोएडा पुलिस  बस नशे में गाड़ी मत चलाना
New Year 2025 Noida Police

 New Year 2025: हम सभी बुधवार यानि कल 2025 की शुरुआत करेंगे। ऐसे में 2024 का आखिरी दिन होने के कारण लोग इसे अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुछ लोग मंदिरों में पूजा करने के लिए जा रहे हैं, तो कुछ लोग पार्टी और ट्रेवल में बिजी हैं। वहीं कुछ लोग घर में रहकर ही परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement

इस बीच नोएडा पुलिस ने भी न्यू ईयर को लेकर कुछ खास तैयारी की है। पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई पहल की है। जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस पहल के तहत शराब पीने वाले लोगों को रात्रि में कैब उपलब्ध कराएगी। ताकि वे बिना किसी दुर्घटना का शिकार हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

ये भी पढ़ेंः प्लेन, ट्रेन और बस की सबसे सुरक्षित सीट कौन सी? हादसे को भी दे सकते हैं मात!

Advertisement

नोएडा पुलिस ने बनाई ये योजना

नोएडा पुलिस यह कदम बार और रेस्तरां मालिकों के साथ मिलकर उठाएगी। नोएडा पुलिस ने यह पहल इसलिए की है, ताकि शराब पीने वाले लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सके। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया हमने नए साल को सुरक्षित और आनंददायक बनाने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर ड्रोन से निगरानी, स्पेशल कैब और ऑटो सेवाओं की व्यवस्था की है। ताकि जो लोग अधिक नशे में हो, उन्हें बार और रेस्तरां संचालकों की मदद से घर पहुंचाया जा सके।

Advertisement

इसके अलावा नोएडा पुलिस ने शहर की प्रमुख जगहों पर 3 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा व्यस्तम जगहों जैसे माॅल और मार्केट में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और महिला सुरक्षा डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।

ये भी पढ़ेंः भारतीय नर्स को यमन में क्यों मिली मौत की सजा? भारत सरकार ऐसे करेगी मदद

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो