शराब पीकर टल्ली होने वालों को घर छोड़ेगी नोएडा पुलिस, बस नशे में गाड़ी मत चलाना
New Year 2025: हम सभी बुधवार यानि कल 2025 की शुरुआत करेंगे। ऐसे में 2024 का आखिरी दिन होने के कारण लोग इसे अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुछ लोग मंदिरों में पूजा करने के लिए जा रहे हैं, तो कुछ लोग पार्टी और ट्रेवल में बिजी हैं। वहीं कुछ लोग घर में रहकर ही परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच नोएडा पुलिस ने भी न्यू ईयर को लेकर कुछ खास तैयारी की है। पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई पहल की है। जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस पहल के तहत शराब पीने वाले लोगों को रात्रि में कैब उपलब्ध कराएगी। ताकि वे बिना किसी दुर्घटना का शिकार हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सके।
ये भी पढ़ेंः प्लेन, ट्रेन और बस की सबसे सुरक्षित सीट कौन सी? हादसे को भी दे सकते हैं मात!
नोएडा पुलिस ने बनाई ये योजना
नोएडा पुलिस यह कदम बार और रेस्तरां मालिकों के साथ मिलकर उठाएगी। नोएडा पुलिस ने यह पहल इसलिए की है, ताकि शराब पीने वाले लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सके। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया हमने नए साल को सुरक्षित और आनंददायक बनाने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर ड्रोन से निगरानी, स्पेशल कैब और ऑटो सेवाओं की व्यवस्था की है। ताकि जो लोग अधिक नशे में हो, उन्हें बार और रेस्तरां संचालकों की मदद से घर पहुंचाया जा सके।
इसके अलावा नोएडा पुलिस ने शहर की प्रमुख जगहों पर 3 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा व्यस्तम जगहों जैसे माॅल और मार्केट में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और महिला सुरक्षा डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
ये भी पढ़ेंः भारतीय नर्स को यमन में क्यों मिली मौत की सजा? भारत सरकार ऐसे करेगी मदद