Good News: नोएडा वालों के लिए बड़ी राहत, 710 मीटर के नए अंडरपास से खत्म होगा ट्रैफिक जाम
Noida Good News: नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां FNG एक्सप्रेसवे पर पार्थला पुल के नीचे करीब 710 मीटर लंबा नया अंडरपास बनाया जाएगा। प्रशासन का दावा है कि इससे यहां रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने में मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार यहां सिग्नेचर ब्रिज के पास चार लेन का अंडरपास बनाने की योजना है।
इस अंडरपास से नोएडा से दिल्ली के बीच आवाजाही करने में आसानी होगी। बताया जा रहा है कि इस नए अंडरपास पर 82.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यूपी प्रशासन के अनुसार इस नए अंडरपास के बनने से दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच सड़क कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मुख्य मार्ग पर भीड़भाड़ कम होगी और ड्राइव टाइम घटेगा।
ये भी पढ़ें: पिता के घर में दो महीने से पत्थर फेंक रही टीचर बेटी, वीडियो वायरल… जानिए क्या है मामला?
रोजाना व्यस्त समय में लगता है जाम
जानकारी के अनुसार फिलहाल FNG एक्सप्रेसवे पर पार्थला पुल के नीचे रोजाना व्यस्त समय में घंटों जाम लगता है। यहां 500 मीटर के सफर को तय करने में 20 मिनट तक लग जाते हैं। इस 710 मीटर लंबे नए अंडरपास से यहां यातायात सुचारू रूप से परिचालन में मदद मिल सकेगी। अनुमान है कि रोजाना पार्थला पुल से करीब 100000 लाख से अधिक वाहन गुजारते हैं।
छिजारसी गोल चक्कर, फेज 2 और सोरखा के लोगों को होगा फायदा
दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) ने नोएडा में पार्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे इस अंडरपास बनाने की योजना बनाई है। DIMTS के अनुसार इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले लोगों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस छिजारसी गोल चक्कर, फेज 2 और सोरखा के स्थानीय निवासियों को आवाजाही में राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि जरूरी डिटेल को अंतिम रूप देने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के समक्ष किया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Sambhal Violence: सर्च अभियान के तीसरे दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी, बड़ी मात्रा में मिली गोलियां