whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Noida Plot Scheme: 451 रेजिडेंशियल प्लॉट की आ गई ड्रॉ डेट, पार्क फेसिंग और ग्रीनबेल्ट के देनी होगी 5% ज्यादा कीमत

YEIDA Residential Plot Scheme 2024: ये रेजिडेंशियल प्लॉट यीडा सिटी के सेक्टर-24ए में हैं और इनमें 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर और 250 वर्गमीटर के अलग-अलग प्लॉट साइज ऑफर किए गए हैं।
03:37 PM Dec 04, 2024 IST | Amit Kasana
noida plot scheme  451 रेजिडेंशियल प्लॉट की आ गई ड्रॉ डेट  पार्क फेसिंग और ग्रीनबेल्ट के देनी होगी 5  ज्यादा कीमत
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

YEIDA Residential Plot Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेसवे पर रेजिडेंशियल प्लॉट लेने का सुनहरा मौका है। यहां 451 आवासीय प्लॉट के लिए 27 दिसंबर को ड्रॉ डेट निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार ये रेजिडेंशियल प्लॉट यीडा सिटी के सेक्टर-24ए में हैं। बता दें इनमें 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर और 250 वर्गमीटर के अलग-अलग प्लॉट साइज ऑफर किए गए हैं।

Advertisement

प्लॉटों की कीमत 25900 रुपये प्रति वर्गमीटर से शुरू

दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नवंबर में 451 आवासीय प्लॉटों की स्कीम लॉन्च की थी। इस स्कीम में 30 नवंबर तक आवेदन लिए गए। अब इसकी ड्रॉ डेट का अनाउंस किया गया है। जारी आदेश में YEIDA अधिकारियों ने स्पष्ट करते हुए बताया कि इन प्लॉट की कीमत 25900 रुपये प्रति वर्गमीटर से शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें: Video: संभल में नो एंट्री! पुलिस ने राहुल-प्रियंका को रोका, गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भीषण ट्रैफिक जाम

Advertisement

YEIDA अधिकारियों के अनुसार लीज डीड की डेट से शुरू होकर ये सभी प्लॉट 90 साल के लीज पर दिए जाएंगे। इन प्लॉटों में पार्क-फेसिंग, ग्रीनबेल्ट प्लॉट के लिए एडिशनल प्रीमियम देना होगा, जो 5% की दर से निर्धारित किया गया है। इसके अलावा कोने के प्लॉट, 18 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों के पास प्लॉट होने पर भी एडिशनल 5 फीसदी प्रीमियम देना होगा।

Advertisement

60 दिन में करना होगा पूरा भुगतान 

जानकारी के अनुसार प्लॉट के आवंटन के बाद आवेदक को भुगतान के लिए 60 दिनों का समय दिया जाता है। आपको भुगतान YEIDA वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। YEIDA की वेबसाइट इस इसकी पूरी जानकारी दी गई है। बता दें भुगतान शुल्क में GST के लिए एडिशन भुगतान करना होगा।

हर कैटेगरी के लिए होगा अलग ड्रॉ

YEIDA वेबसाइट पर बताया गया है कि सभी प्लॉट का आवंटन लॉटरी के जरिए किया गा है। लॉटरी से सफल आवेदकों के नाम चुने जाएंगे। वेबसाइट के अनुसार हर कैटेगरी के लिए प्लॉट के लिए अलग-अलग ड्रॉ आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि प्लॉट स्कीम में असफल रहने वाले आवेदकों का नियम अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Rakesh Tikait गिरफ्तार कर थाने ले जाए गए; नोएडा में किसानों की महापंचायत में जा रहे थे BKU नेता

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो