whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'जब आप चलते हैं तो पालतू... पीछे भागते हैं', पल्लवी पटेल ने जीजा आशीष पटेल पर कसा तंज

Pallavi Patel Press Confrence : उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और विधायक पल्लवी पटेल के बीच जुबानी जंग जारी है। पल्लवी पटेल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने जीजा पर निशाना साधा और DPC की प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया।
03:57 PM Jan 05, 2025 IST | Deepak Pandey
 जब आप चलते हैं तो पालतू    पीछे भागते हैं   पल्लवी पटेल ने जीजा आशीष पटेल पर कसा तंज
विधायक पल्लवी पटेल और आशीष पटेल के पूर्व ओएसडी राजबहादुर पटेल।

Pallavi Patel Press Confrence (मनोज पाण्डेय, लखनऊ) : अपना दल (कमेरावादी) की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार को चुनौती दी। प्रेस वार्ता में यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के पूर्व ओएसडी राजबहादुर पटेल भी पहुंचे। पल्लवी पटेल ने कहा कि अगर राजबहादुर पटेल और किसानों के साथ प्रताड़ना नहीं रोकी गई तो बीजेपी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। जब विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की प्रक्रिया शुरू हुई तो मुझे कहा गया कि आप जनता के काम देखिए, सरकारी काम मत देखिए।

Advertisement

पल्लवी पटेल ने बिना नाम लिए आशीष पटेल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब आप चलते हैं तो पालतू कुत्ते पीछे भागते हैं, लेकिन जब आप पलटकर उसे डांट देते हैं तो कू-कू करते हैं, आप समझ लीजिए। मेरे साथ सरदार पटेल के असली वंशज हैं। उन्होंने कहा कि घोड़े की रेस में सरकार गधों पर क्यों दांव लगा रही है, ये समझ में नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है’, BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा आरोप

Advertisement

डीपीसी की प्रक्रिया नियम के खिलाफ : पल्लवी पटेल

Advertisement

पल्लवी पटेल ने आगे कहा कि मई 2024 में मैंने मंत्री को पत्र लिखा कि डीपीसी की प्रक्रिया नियम के खिलाफ हो रही है। एआईसीटीई एक्ट के विरुद्ध है। इसको रोका जाए लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई। इसकी कॉपी एआईसीटीई के अध्यक्ष, राज्यपाल के प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव कार्मिक, प्रमुख सचिव वित्त को भेजी गई।

यह भी पढ़ें : ‘हिम्मत है तो पैर नहीं, सीने में गोली मारो’, योगी सरकार के मंत्री का STF पर हमला

भारत सरकार को भेजीं 5 चिट्ठियां

उन्होंने आगे कहा कि मैंने लगातार भारत सरकार को पांच चिट्ठियां लिखीं। उत्तर प्रदेश सरकार को 5 पत्र लिखे। दो बार मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गईं। हमने पांच लोगों को नोटिस दिया कि एआईसीटीई एक्ट है। डबल बेंच का स्टे है, जो डीपीसी हो रही है, उसे लोक सेवा आयोग के जरिए सीधी भर्ती से होनी चाहिए। यह नियम के विरुद्ध डीपीसी हो रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो