2 सड़क हादसों में 11 की मौत; चित्रकूट में बस-बोलेरो की टक्कर, UP के पीलीभीत में पेड़ से टकराई कार
UP-MP Road Accidents: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में देररात हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों की जान गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बस और बोलेरो कार में आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों राज्यों की पुलिस ने हादसों का केस दर्ज करके मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Delhi Tripple Murder: पूर्व आर्मी अफसर का बेटा क्यों बना कातिल? जांच में 5 बड़े खुलासे
शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे हादसा पीड़ित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार का अचानक बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े पेड़ से भिड़ गई। पेड़ से टकराकर कार पलट गई और बुरी तरह पिचक गई। मृतकों में खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, मुन्नी पत्नी नजीर, राकिब, मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बाबू उद्दीन और कार ड्राइवर शामिल हैं। घायलों के नाम खटीमा के जमौर निवासी गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी जाफरी पत्नी बाबुद्दीन, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पोटा खमरिया निवासी अमजदी बेगम हैं। घायलों ने बताया कि वे दुल्हन पक्ष के लोग हैं और सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई में शादी समारोह में गए और वापस खटीमा जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें:15 सेकंड में 5 लोगों की मौत, एक चूक ने कराया हादसा, राजस्थान में कैंटर से भिड़ी टाटा सफारी
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव निवासी हुस्ना बी की शादी थी। इसके लिए वे पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के घर गए थे। अनवर के साथ हुस्ना की शादी हुई थी। गुरुवार को वलीमा कार्यक्रम था तो वलीमा में शामिल होने के बाद एर्टिगा कार में 11 लोग सवार होकर वापस खटीमा जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार का बैलेंस बिगड़ा और कार पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर राहगीरों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें:मुंह में झाग, क्लासरूम में लाश…बर्थडे पर बेटे का हाल देख मां बेहोश, दिल्ली के स्कूल में क्यों मचा हड़कंप?
चित्रकूट में नेशनल हाईवे पर हादसा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भी हादसा हुआ है। यहां एक बस और बोलेरो कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे रैपुरा थाना के तहत आने वाले नेशनल हाईवे-35 पर हुआ। हादसे में मरने वाले लोग एक ही परिवार के हैं और मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।