whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 में होगा Google राज, ऐप से सिक्योरिटी तक सब AI करेगा कंट्रोल

Prayagraj Mahakumbh 2025 Digital India: प्रयागराज महाकुंभ को शुरू होने में सिर्फ 1 महीना बचा है। वहीं डिजिटल सुविधाओं से लेस यह पहला महाकुंभ होने वाला है, जिसमें सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं को गाइड करने तक का जिम्मा डिजिटल उपकरणों पर होगा।
12:01 PM Dec 12, 2024 IST | Sakshi Pandey
mahakumbh 2025 में होगा google राज  ऐप से सिक्योरिटी तक सब ai करेगा कंट्रोल
महाकुंभ 2025

Prayagraj Mahakumbh 2025 Digital India: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है। आंकड़ों की मानें तो महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए कमर कस ली है। महाकुंभ को सफल बनाने में डिजिटल इंडिया पहल का भी काफी योगदान रहने वाला है। आसान शब्दों में कहें तो नए भारत का महाकुंभ डिजिटल क्रांति का शंखनाद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

Advertisement

महाकुंभ ऐप और वेबसाइट

महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ऐप और वेबसाइट लॉन्च करने वाली है। इस ऐप में एक चैटबॉक्स भी होगा, जिसका नाम SahaAlyak रखा गया है। SahaAlyak 11 भाषाओं में श्रद्धालुओं के बात करेगा। इस चैटबॉक्स की मदद से आप महाकुंभ से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा QR टिकट, इमरजेंसी हेल्पलाइन के लिए अलग-अलग रंग के QR कोड समेत डिजिटल खोया-पाया केंद्र मौजूद रहेगा।

यह भी पढ़ें- महिलाएं कैसे बनती हैं नागा साधु? दिल पर पत्थर रखकर करना पड़ता है ये भयानक काम

Advertisement

Advertisement

AI कंट्रोल रूम

महाकुंभ 2025 में इस बार AI का भी प्रयोग किया जाएगा। कुंभ में AI से नियंत्रण होने वाले कंट्रोल रूम सेटअप होंगे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से महाकुंभ में तकनीकी का भी बड़ा योगदान होगा। सीसीटीवी, ड्रोन, वॉटर ड्रोन, वॉटर ब्रिगेड, चॉपर जैसी चीजों से महाकुंभ की किलेबंदी होगी। महाकुंभ की सुरक्षा चाकचौबंद करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा गया है। इन सभी सेक्टरों पर जल, थल और नभ से नजर रखी जाएगी। वहीं मेले में अलग-अलग कोनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के लिए एकीकृत कमांड सेंटर बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: नागा साधुओं को क्यों कहते हैं सनातन धर्म की रिजर्व फोर्स? मुगलों के भी छुड़ा दिए थे छक्के

गूगल से मिलाया हाथ

योगी सरकार ने महाकुंभ मेलाक्षेत्र को 4 महीने के लिए 1 जिला घोषित कर दिया है। ऐसे में मेला प्राधिकरण ने इसे लेकर गूगल से भी हाथ मिलाया है। पहली बार गूगल ने किसी अस्थाई शहर के नेविगेशन को हरी झंडी दिखाई है। इससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट, सड़क और अखाड़ों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। जहां गूगल डिजिटल गाइड का काम करेगा तो वहीं SahaAlyak श्रद्धालुओं का सारथी बनेगा।

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: किन्नर अखाड़े को 9 साल बाद भी मान्यता क्यों नहीं ? पहली बार लेंगे हिस्सा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो