रामपुर सीट पर क्या BJP तोड़ पाएगी सपा का 'तिलिस्म', जानें हाईफ्रोफाइल सीट का समीकरण
Rampur Lok Sabha Seat 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। कहते हैं कि देश के पीएम पद का सफर यूपी से होकर जाता है। यहां कुल 80 लोकसभा सीट हैं, जिनमें से एक हाईफ्रोफाइल सीट है रामपुर लोकसभा सीट। 2019 के चुनावों में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान चुनाव जीते थे। फिलहाल वह जेल में बंद हैं। लंबे इंतजार के बाद सपा ने इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Samajwadi Party's Rampur candidate for the Lok Sabha polls Maulana Mohibbullah Nadvi, who is the Imam of the mosque adjacent to the Parliament House complex, had run into confusion after party's veteran leader Azam Khan's close aide Asim Raja… pic.twitter.com/TuaCaACum3
— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2024
बसपा ने युवा चेहरे पर लगाया दांव
रामपुर लोकसभा सीट पर इस बार कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। तमाम कयासों के बाद समाजवादी पार्टी ने दिल्ली की एक मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को यहां से चुनाव मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया। वहीं, बीजेपी ने पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी पर दांव अजमाया है। बहुजन समाज पार्टी ने युवा नेता जीशान खां को टिकट दिया है। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा एक साथ चुनाव मैदान में थीं।
प्रत्याशी व सांसद श्री @GSLodhiBJP ने 7- लोकसभा क्षेत्र रामपुर की विधानसभा स्वार के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सम्मानित जनमानस से आने वाली 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की....#MeroGhanshyam#19KoGhanshyam #BJP4RampurUP pic.twitter.com/0VPRZjaEIF
— BJP Rampur (@BJP4RampurUP) April 2, 2024
सीट का समीकरण समझें
साल 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा के मोहम्मद आजम खान ने 559177 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी जयाप्रदा नाहटा रहे उन्हें 449180 वोट मिले थे। इसी तरह 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के डॉ. नेपाल सिंह 358616 वोट प्राप्त कर विजयी रहे थे। उस समय दूसरे नंबर पर आने वाले एसपी के नसीर अहमद खान को 335181 वोट मिले थे।
सीट पर 51% मुस्लिम आबादी
रामपुर लोकसभा सीट में करीब 51% मुस्लिम आबादी है, वहीं, इस सीट पर 46% हिंदू आबादी है। इसके अलावा यहां तकरीबन 2.50 लाख लोधी, 70 हजार सैनी, 60 हजार दलित और करीब 40 हजार कुर्मी वोट बैंक है। यहां मुस्लिम और दलित का गठजोड़ निर्णायक वोट बैंक कहलाया जाता है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने ईडी, सीबीआई और सरकारी एजेंसियों का डर दिखाकर और दबाव बनाकर चंदा वसूली की है। इस बार का लोकसभा चुनाव भाजपा की चंदा वसूली, बढ़ी हुई मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ होगा। भाजपा सरकार में…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 2, 2024
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में सपा ने उतारा दमदार उम्मीदवार, BJP ने भी ‘खेला’ बड़ा दांव
सीट पर 16 लाख मतदाता
इस सीट पर कुल करीब 16 लाख मतदाता हैं। 2019 के आंकड़ों के अनुसार सीट पर पुरुष मतदाता 872084 वोट और महिला वोट 744900 थे। 2019 में सीट पर कुल 52.69 फीसदी वोट पड़े थे। 2014 में यहां कुल 59.2 फीसदी वोट पड़े थे।
ये भी पढ़ें: ‘मोदी’ आए तो चिकन-मटन पर लगा देंगे बैन, DMK नेता का वीडियो वायरल