whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुरादाबाद में मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर बवाल, विरोध में उतरे लोग

UP Latest News: यूपी के मुरादाबाद में मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर बवाल हो गया। मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर पूरी काॅलोनी के लोग विरोध में उतर आए। फिलहाल प्रशासन मामले का हल निकालने में जुटा है।
11:13 AM Dec 06, 2024 IST | Rakesh Choudhary
मुरादाबाद में मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर बवाल  विरोध में उतरे लोग
Moradabad News

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद की एक पाॅश काॅलोनी में मुस्लिम डाॅक्टर को मकान बेचने पर बवाल हो गया है। यहां टीडीआई सिटी में एक डाॅक्टर ने अपना मकान डाॅक्टर इकरा चौधरी को बेच दिया। इस बात की भनक जब काॅलोनी के लोगों को लगी तो बवाल हो गया। पूरी काॅलोनी के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा यह मकान किसी हिंदू को ही बेचा जाए। इकरा चौधरी से ये मकान वापस लिया जाए। इसको लेकर काॅलोनी के लोग अधिकारियों और नेताओं के पास भी पहुंचे हैं।

Advertisement

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार टीडीआई सिटी के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि टीडीआई सिटी में 450 मकान हिंदुओं के हैं। जिसमें 1700-1800 लोग रहते हैं। काॅलोनी में डाॅक्टर रहते थे, उन्होंने अपना मकान इकरा चौधरी को बेच दिया। वे कहते थे यह मकान मैं काॅलोनी में ही किसी को बेचकर जाऊंगा। जब ये काॅलोनी बसाई गई थी तो ये तय हुआ था कि इस काॅलोनी में किसी दूसरे समाज के व्यक्ति को मकान नहीं बेचा जाएगा। इसके बावजूद उन्होंने रजिस्ट्री करा दी।

ये भी पढ़ेंः शाही ईदगाह में जलाभिषेक करने पहुंची मीरा राठौर कौन? पुलिस को दिया ये जवाब

Advertisement

लोगों ने की ये मांग

लोगों के अनुसार मंदिर के सामने ही वो मकान है, इसलिए प्रशासन से सबने मांग की है कि जिस समुदाय के व्यक्ति ने मकान लिया है, उसे फिर से हिंदू समुदाय के युवक को दिया जाए। जो पैसा उसने डाॅक्टर को दिया है, वह काॅलोनी उसे देने को तैयार है। उन्होंने बताया कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा नहीं बिगड़े इसलिए हमने एडीएम, एसपी और बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता से बात की। उन्होंने समस्या का समाधान करने की बात कही है।

Advertisement

इस मामले में जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा वो सभी लोगों के संपर्क में हैं और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा। ये प्रकरण पुलिस और प्रशासन के संज्ञान में है।

ये भी पढ़ेंः मोबाइल टाॅर्च की रोशनी में इलाज करते दिखे डाॅक्टर, कानपुर देहात के CHC का Video वायरल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो