कौन है महेंद्र बाथम, जिसने सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा को उतारा मौत के घाट
Saifai Medical College Girl Student Murder Case: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी लगातार छात्रा पर अफेयर का दबाव बना रहा था। छात्रा के मना करने पर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
एसएसपी ने मामले की दी जानकारी
इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सैफई मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र की हत्या की सूचना पुलिस को मिली। मृतक की मां ने पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी का नाम महेंद्र बाथम है।
#WATCH | Etawah, Uttar Pradesh: SSP Etawah Sanjay Kumar Verma says, "Police received the information about the murder of a first-year student of Saifai Medical College. The mother of the deceased has filed a case against her neighbours. The main accused has been taken into… pic.twitter.com/hT0OTHdbwg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2024
फॉरेंसिंक टीम कर रही मामले की जांच
एसएसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम बारीकी से मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कौन है आरोपी महेंद्र बाथम?
महेंद्र बाथम पहले से शादीशुदा है। वह औरैया के कुदरकोट की रहने वाला है। वह पिछले 4 सालों से छात्रा का पीछा कर रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जाता है कि उसने पेंचकस से छात्रा को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पेंचकस और कार को बरामद कर लिया है। कहा जा रहा है कि पुलिस उस पर एनएसए लगाएगी।
यह भी पढ़ें: सास जमकर पीती है शराब, मंगाती है चखना, बहू की अजीबोगरीब शिकायत पर थाने ने खड़े किए हाथ
रक्तरंजित अवस्था में मिला शव
बता दें कि छात्रा का शव हाईवे पर रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। छात्रा एएनएम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। सहेलियों के मुताबिक, वह गुरुवार शाम को महेंद्र के साथ गई थी। उसे महेंद्र हमेशा परेशन करता था। वह छात्रा पर अफेयर का दबाव बना रहा था।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत को दुखद बताया और कहा कि ये यूपी में भाजपा के समय अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के जीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण है। हमारी मांग है कि इस कथित हत्या की न्यायिक जांच हो। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है और न ही उसकी जान।
सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है।
ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण।
इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं… pic.twitter.com/GUDDpnBClw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2024
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत ने किस मामले में सुनाया फैसला