Video: संभल में गोलियां भी चलीं, स्कूल-इंटरनेट बंद; जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल
UP Sambhal Jama Masjid survey ruckus Video Viral : यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हो गया। उपद्रवियों ने एएसआई की टीम पर पथराव किया और आगजनी की। इस दौरान गोली चलने की भी आवाज आई। पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई और पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पत्थरबाजी और गोलीबारी को लेकर कई वीडियो सामने आए। साथ ही जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और स्कूल बंद कर दिए गए। फिलहाल, सिर्फ सोमवार को ही स्कूल बंद रहेंगे। कल के हालात देखने के बाद अगले आदेश जारी होंगे।
संभल में अदालत के आदेश पर एएसआई की टीम रविवार सुबह जामा मस्जिद के सर्वे करने के लिए पहुंची। इस दौरान उपद्रवियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उपद्रवी पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं और पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर पीछे हटते रहे। इस दौरान गोलीबारी की आवाज सुनाई दी और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
यह भी पढे़ं : रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़े, यूपी में ट्रेन को पलटाने की साजिश
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: Houses were damaged and stones scattered on the streets where an incident of stone pelting took place when a survey team arrived at the Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. pic.twitter.com/pPoMP0f8zi
— ANI (@ANI) November 24, 2024
This is from Chandausi in Sambhal district of Uttar Pradesh.
Court ordered a survey of the Shahi Jama Masjid following a plea claiming it was built over a demolished Temple.
When the survey team arrived at the site, a radical mob attacked them and the police by pelting stones. pic.twitter.com/jzKiHCICZ7
— Anshul Saxena (@AskAnshul) November 24, 2024
संभल का उपद्रव
'चलाओ बे... गोली चलाओ...
सब गोली चलाओ...'और फिर पुलिस ने ठाएं ठाएं...#SambhalJamaMasjid #Sambhal #UPPOlice #UttarPradesh pic.twitter.com/ibGIQnOOVm
— Mohit Singh Kushwaha (@MohitSKush) November 24, 2024
पथराव से क्षतिग्रस्त हुए मकान
पथराव की घटना में मकान क्षतिग्रस्त हो गए और सड़कों पर पत्थर बिखर गए। साथ ही घरों में लगे शीशे टूट गए। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है और पुलिस ने भीड़ पर काबू करने के लिए फ्लैग मार्च किया। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने घरों की छत से पत्थरबाजी की और जमीन पर उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियां जला दीं। मृतकों की पहचान नोमान, बिलाल और नईम के रूप में हुई।
पीएसी की 3 कंपनियां तैनात
संभल में मामला बढ़ने के बाद पीएसी की तीन कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। जिले के एसपी कृष्ण कुमार के साथ बरेली के एडीजी रमित शर्मा घटनास्थल पर डटे हुए हैं। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: On the stone pelting incident in Sambhal, Moradabad Divisional Commissioner Aunjaneya Kumar Singh says, "... After the survey was completed, the stone pelting started by three groups from three directions... The police used tear gas and plastic… pic.twitter.com/N6febwSl8S
— ANI (@ANI) November 24, 2024
यह भी पढे़ं : छत से महिलाएं भी कर रहीं पथराव, जमीन पर हुई आगजनी, संभल में जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, 3 की मौत
तीन गुटों ने किया हमला : मंडलायुक्त
पथराव की घटना पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण पूरा होने के बाद तीन गुटों ने तीन दिशाओं से पथराव किया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और प्लास्टिक की गोलियों का इस्तेमाल किया। दूसरे गुट ने वाहनों में आग लगाई और उन्होंने गोलीबारी भी शुरू कर दी। पुलिस पीआरओ के पैर में गोली लग गई। डिप्टी कलेक्टर की हड्डी टूट गई। सीओ घायल हो गए और करीब 15 पुलिस जवान घायल हो गए। गोलीबारी में कुल 3 लोगों के मरने की खबर है। स्थिति नियंत्रण में है।