सपा सांसद बर्क के घर बिजली विभाग की रेड, पुलिस की मौजूदगी में उखाड़ डाले मीटर; जानें मामला
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। अब बिजली विभाग ने भी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिन से लगातार इलाके में रेड की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को टीम ने पुलिस बल के साथ सांसद जियाउर रहमान बर्क के आवास पर रेड की। विभाग की टीम ने 3 मीटर सील किए। बताया जा रहा है कि इन मीटरों की जगह अब स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आरएएफ की मौजूदगी में विभाग की टीम ने आवास के आसपास भी मीटरों की जांच की है। बर्क के मकान के नवनिर्मित हिस्से में अवैध निर्माण किए जाने को लेकर भी प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें:संभल में 42 साल से बंद एक और मंदिर खुला; पिछले चार दिन में जानें क्या कुछ मिल चुका?
इससे पहले विभाग की टीम ने संभल में DM-SP के नेतृत्व में अभियान चलाया था। कार्रवाई के दौरान 49 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए थे। बिजली चोरी करने वालों पर विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। ASP ने बताया कि एहतियात के तौर पर बर्क के आवास के बाहर फोर्स तैनात की गई है। पुराने मीटर विभाग ने उखाड़ लिए हैं। SDO सिटी संतोष त्रिपाठी के अनुसार नए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। दीपासराय इलाके में पुरानी केबल उखाड़ी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : संभल में मिले 46 साल पुराने मंदिर क्यों पहुंचे DM-SP, पुजारी से क्या पूछे सवाल? सामने आया Video
अब घरों के बाहर स्मार्ट मीटर ही नजर आएंगे। जिनको लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। सांसद के आवास पर मीटरों की जांच की गई है। हालांकि इस दौरान विभाग के अधिकारियों को कोई गड़बड़ी नहीं मिली। स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर तुरंत पता चल जाता है कि किस इलाके में बिजली की चोरी की जा रही है? अब तक इलाके के 100 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम पूरा हो चुका है। बता दें कि बर्क को 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद नामजद किया गया है।
UP: संभल के SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर नया बिजली मीटर लगाने पहुंची पुलिस
No more चोरी की बिजली.... और इनसे पुराना बकाया भी वसूलना चाहिए pic.twitter.com/ckGBj5UV9c
— ocean jain (@ocjain4) December 17, 2024
हिंसा के मामले में नामजद हैं बर्क
बर्क के खिलाफ भीड़ को भड़काने के आरोप हैं। इस कार्रवाई के बाद लगातार प्रशासन उन पर शिकंजा कस रहा है। इससे पहले विभाग की टीम ने खग्गू सराय, नखासा तिराहा, दीपा सराय और रायसत्ती रोड में 49 स्थानों पर रेड की थी। अधिकारियों के अनुसार जिन इलाकों में बिजली की चोरी ज्यादा होती है, लाइनलॉस के मामले वहीं अधिक आते हैं। हर महीने इस इलाके में करोड़ों की बिजली चोरी दर्ज होती थी। दिन के समय मामले कम पकड़ में आते थे। इसलिए विभाग ने इस बार अलसुबह एक्शन लिया है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार के अनुसार इस इलाके में 200 कनेक्शन भी अवैध मिले हैं।