Sambhal News: पुलिस को मिले 40 से ज्यादा पत्र, हिंसा करने वालों के बारे में दी ये जानकारी
Sambhal Violence: संभल हिंसा में सोमवार को पुलिस की जांच में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस को हिंसा संबंधी 40 पत्र प्राप्त हुए। पुलिस को मिले इन पत्रों को हिंसाग्रस्त अलग अलग इलाकों के बारे में सूचना दी है। इन पत्रों में हिंसा में शामिल लोगों के बारे में बताया गया है। सूत्रों के अनुसार हिंसा में शामिल लोग कौन थे? ये लोग कहां से आए थे? इसकी पूरी जानकारी इन पत्रों में है।
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकी कौन? कहां के रहने वाले थे और पुलिस ने कैसे मार गिराए
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पत्रों में बताया गया है कि हिंसा में शामिल अधिकांश लोग संभल के आसपास और यूपी के अन्य जिलों से बुलाए गए थे। सभी पत्रों में संभल हिंसा में बाहर के लोगों के शामिल होने का ज़िक्र है। पत्रों में बताया गया कि हिंसा से एक रात पहले बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद से बाहरी लोग जिले में पहुंचे थे।
Sambhal violence seems pre-planned :
1) Stones were hoarded.
After violence, administration used tractor-trolleys to collect dozens of bricks & stones.2) Country-made weapons seized.
3) Over 20 Cops injured.
4) Several minors detained for violence & sent to a juvenile home. pic.twitter.com/cTzLvRQMOa
— Anshul Saxena (@AskAnshul) November 25, 2024
15 संदिग्ध लोगों से की पूछताछ, बनाई गई पुलिस की 5 टीमें
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हिंसा के संबंध में जानकारी देने वाले कुछ पत्र मिले हैं, फिलहाल उनकी सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं, जो संभल और यूपी के अन्य जिलों में छानबीन में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हिंसा के संबंध में 15 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है।
ये भी पढ़ें: मशहूर एक्टर के ‘किडनैपर’ का एनकाउंटर, मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली; तमंचा भी बरामद