whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनसीआर के इस जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण 25 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश

लगातार प्रदूषण के बढ़ने के कारण गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को 25 नवंबर तक बंद रखा जाएगा। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आदेश इसका आदेश दिया है।
08:41 PM Nov 23, 2024 IST | Ankita Pandey
एनसीआर के इस जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण 25 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल  डीएम ने जारी किए आदेश
Noida Air Pollution AQI

Gautam Buddh Nagar News: एनसीआर में लगातार प्रदूषण के बढ़ने के कारण डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आदेश दिया है कि गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को 25 नवंबर तक बंद रखा जाए। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने किसी भी बोर्ड के स्कूल की 12वीं तक की फिजिकल कक्षाओं पर रोक लगा दी है। बच्चों की कक्षाएं फिजिकली नहीं होंगी, स्कूल इन्हें 25 नवंबर तक ऑनलाइन ही लेंगे। बता दें कि इससे पहले ये रोक 23 नवंबर तक ही लगाई गई थी , लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है।

Advertisement

लगातार खराब हो रही एयर क्वालिटी

जैसा कि हम जानते हैं कि दिल्ली -एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों की एयर क्वालिटी लगातार गिरती जा रही है। डीएम वर्मा ने अपने आदेश पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि नोएडा की एयर क्वालिटी फिलहाल बहुत खराब है। शहर का AQI 450 के पार पहुंच गया है। ऐसे में बच्चों को घर से बाहर लेकर जाना उनके स्वास्थ्य के बुरा प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में फिजिकल कक्षाएं चलाना सही   नहीं है।

School closed

School closed

Advertisement

स्थिति पर काबू पाने में जुटा प्रधिकरण

हालांकि नोएडा के स्मॉग अब थोड़ा कम होता नजर आ रहा है। इसके साथ ही अथॉरिटी भी लगातार इसके लिए प्रयास कर रही है।  उन्होंने 60 की जगह 100 से ज्यादा स्प्रिंकलर लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्मॉग गन के साथ -साथ टीम लगातार स्थिति की जांच करती रहती है। नागरिकों को भी अपनी सुरक्षा करने की हिदायत दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि कोई भी बिना मास्क के बाहर न निकलें। यहां तक की अगर टहलने या जॉगिंग के लिए भी जा रहे हैं तो धूप निकलने के बाद ही जाएं। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान के उपचुनाव में खिला बीजेपी का कमल, भजनलाल शर्मा का चुनावी मैनेजमेंट आया काम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो