whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi-NCR के स्कूल 'हाइब्रिड' मोड में करेंगे काम, CAQM ने दिया आदेश

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने आदेश दिया है कि Delhi-NCR के स्कूल “हाइब्रिड” मोड में 12वीं तक की कक्षाएं चलाएंगे। ये आदेश  सोमवार को दिया गया।
10:26 PM Nov 25, 2024 IST | Ankita Pandey
delhi ncr के स्कूल  हाइब्रिड  मोड में करेंगे काम  caqm ने दिया आदेश
School Closed

Delhi-NCR AQI: कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सोमवार को आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकार इस बात का खास ख्याल रखें कि 12वीं तक की सभी कक्षाएं 'हाइब्रिड' मोड में चलाई जाएं। बता दें कि एयर क्वालिटी पैनल का ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद आया, जिसके तहत दिल्ली क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों में फिजिकल कक्षाएं फिर से शुरू करने पर कमीशन से  विचार करने के लिए कहा गया था।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया आदेश?

सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिसके पास ऑनलाइन क्लासेस के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं हैं और कुछ का मिड डे मील भी छूट जाता है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण विरोधी GRAP-4 बैन में ढील देने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक कोर्ट संतुष्ट नहीं हो जाती कि AQI के स्तर में लगातार कमी आ रही है, तब तक वह GRAP-3 या GRAP-2 से नीचे के बैन का आदेश नहीं दे सकती।

तैयारी में जुट गए स्कूल

बता दें कि इस आदेश के बाद स्कूल फिजिकल कक्षाएं फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तुरंत बाद, दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने फिजिकल कक्षाएं फिर से शुरू होने पर स्टूडेंट्स की हेल्थ को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं।

Advertisement

स्कूलों ने बच्चों को मास्क पहनने और आउटर एक्टिविटी को कम करने का सुझाव दिया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि  इंद्रप्रस्थ स्कूल के प्रिंसिपल राजेश हसीजा ने उन एक्टिविटी पर अंकुश लगाने पर जोर दिया, जो सांस लेने की समस्या को बढ़ा सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य है और हमने सभी बाहरी गतिविधियों को कम कर दिया है। सुबह की सभाएं अब कक्षाओं के अंदर होंगी और योग या एक्सरसाइज सेशन रोक दिए गए हैं ।

Advertisement

यह भी पढ़ें - Sambhal Jama Masjid: एक्शन मोड में पुलिस, संभल के दोषियों को ‘बेनकाब’ करने के लिए बिछाई ‘बिसात’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो