whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

NOIDA से फर्जी पायलट गिरफ्तार, दिल्ली से नकली वर्दी खरीद रचाया ढोंग, इस वजह से रची 'साजिश'

UP Crime: खुद को सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बताने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है। सीआईएसएफ ने आरोपी को ड्रेस में घूमते देखा। शक होने पर जब उससे पूछताछ की, तो पूरा भेद खुल गया। जिसके बाद पता लगा कि एक खास वजह के कारण आरोपी खुद को पायलट बताता था। आरोपी गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है।
10:36 AM Apr 26, 2024 IST | News24 हिंदी
noida से फर्जी पायलट गिरफ्तार  दिल्ली से नकली वर्दी खरीद रचाया ढोंग  इस वजह से रची  साजिश
पुलिस ने फर्जी पायलट को अरेस्ट कर लिया है।

UP Crime News: सिंगापुर एयरलाइंस के एक फर्जी पायलट को नोएडा में अरेस्ट किया गया है। आरोपी पायलट की वर्दी में मेट्रो स्काईवॉक एरिया में घूम रहा था। सीआईएसएफ के कर्मियों को उस पर शक हो गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना आईडी कार्ड दिखाया, जो जांच में नकली निकला। आरोपी यूपी के गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला संगीत सिंह है। 24 साल के आरोपी ने खुद को पायलट साबित करने के लिए नकली आईडी कार्ड बनवा रखा था। उसने स्वीकार किया कि बिजनेस कार्ड मेकर के जरिए फर्जी आईडी कार्ड तैयार किया था। इसके बाद दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-9 से नकली वर्दी खरीदी थी।

यह भी पढ़ें: ‘हम रिलेशनशिप में हैं’…फेरों से पहले पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रेंड, हंगामे के बाद बैरंग लौटी बरात

आरोपी मुंबई से 2020 में एक साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स भी कर चुका है। वह परिवार और रिश्तेदारों को बताता था कि अब सिंगापुर एयरलाइंस में पायलट के तौर पर काम कर रहा है। आरोपी को अरेस्ट कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पहले भी सामने आ चुके हैं कई मामले

इससे पहले भी फर्जीवाड़े के ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ साल पहले सैफ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज के आधार पर लाइसेंस लेने का आरोप था। इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की शिकायत पर 11 आरोपी अरेस्ट किए जा चुके थे। आरोपी दिल्ली में रह रहा था, जिसने लाइसेंस हासिल करने के लिए फर्जी मार्कशीट जमा करवाई थी। पुलिस ने पूरे नेटवर्क को खंगाला था कि कैसे आरोपियों को लाइसेंस मिल गया था। इसके बाद डीजीसीए ने पायलटों के लाइसेंसों की जांच की थी। जिसमें कई का लाइसेंस फर्जी मिला था।

यह भी पढ़ें: ‘कोई कुएं में कूदी, किसी ने लगाया फंदा’…बोर्ड परीक्षाओं में फेल होने पर Telangana में 6 लड़कियों ने किया सुसाइड

कुछ साल पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से भी एक फर्जी पायलट को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी खुद को जर्मन विमानन कंपनी लुफ्थांसा एयरलाइंस का पायलट बता रहा था। वह कोलकाता की फ्लाइट पकड़ने जा रहा था, उससे पहले काबू में आ गया था। वसंत कुंज पॉकेट सी काक रहने वाला आरोपी राजन (48) पहले भी 15 बार फर्जी पायलट बनकर ट्रैवलिंग कर चुका था।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो