'हिंदू बंट गये, इसलिए हम हार गए', नसीम सोलंकी की जीत के बाद बोले भाजपा नेता, देखें वीडियो
Sisamau Bypoll Election Result : कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं। बस आधिकारिक घोषणा बाकी है। सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट दिया था जबकि भाजपा ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा था। हालांकि इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी चुनाव जीत गई हैं। चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का बयान सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'हिंदू बंट गए'
सुरेश अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हार के कारणों पर बात की। सुरेश अवस्थी ने कहा कि हिंदू एकजुट नहीं थे, उनके बंट जाने से ही हमारी हार हुई है। हम लोग सोच रहे थे कि हमारे वोटों का बंटवारा नहीं होगा लेकिन ऐसा हो गया। अगर हिंदू वोटों में बंटवारा नहीं होता तो स्थिति कुछ और होती।
सपा ने दिया था नसीम को टिकट
बता दें कि इरफान सोलंकी सीसामऊ विधानसभा से विधायक थे लेकिन अपराधिक मामले में दोषी पाए जाने के बाद सात साल की सजा सुनाई गई। इसके बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई। इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुए। समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दे दिया।
कानपुर के सिसामऊ विधानसभा सीट से इरफ़ान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी की जीत गई हैं. हारने के बाद भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी का पहला बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा कि हिंदू बंट गए इसलिए हार हुई है. pic.twitter.com/678WVigtkr
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) November 23, 2024
वहीं भाजपा ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा। भाजपा नेताओं ने इस इस सीट पर जीतोड़ मेहनत की लेकिन चुनाव में सफलता नहीं मिल पाई। अब भाजपा उम्मीदवार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि हिंदू वोटरों के बंट जाने के कारण उनकी हार हुई है।
यह भी पढ़ें : UP: क्या उपचुनाव के नतीजों से धुल पाएंगे ‘योगी’ पर लगे लोकसभा की हार के ‘दाग’?
20 राउंड की वोटो की गिनती होने के बाद नसीम सोलंकी को 69714 मत मिले थे, जबकि सुरेश अवस्थी को 61150 मिले. दोनों उम्मीदवारों के बीच 8564 मतों का अंतर था।