whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘जालिम नगर’ की पुलिस चौकी को ट्रक ने रौंदा, बहराइच में कोहरे के चलते हादसा

Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है। बहराइच के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर 2 जनवरी की देर रात ट्रक पुलिस चौकी में घुस गया।
02:43 PM Jan 03, 2025 IST | Avinash Tiwari
‘जालिम नगर’ की पुलिस चौकी को ट्रक ने रौंदा  बहराइच में कोहरे के चलते हादसा

Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बड़ा हादसा टल गया है लेकिन एक पुलिस चौकी ध्वस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि रात को अचानक एक ट्रक चौकी में घुस गया और एक हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त पुलिस चौकी में कोई मौजूद नहीं था।

Advertisement

बहराइच के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर 2 जनवरी की देर रात ट्रक पुलिस चौकी में घुस गया। ट्रक लखीमपुर की तरफ से आ रहा था. जब वह जालिम नगर के पहुंचा तो अचानक पुलिस चौकी को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में ट्रक चालक, खलासी व चौकी पर खाना बनाने वाला एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं।

शुरूआती जांच में पता चला है कि घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ है। हादसे में मुरादाबाद के निवासी ट्रक चालक विक्की व खलासी अंकुर समेत राम आधार नाम का शख्स मामूली रूप से घायल हुआ है। मोतीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात लखीमपुर जिले की तरफ से आ रहा एक ट्रक चौकी के एक हिस्से से टकरा गया। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कोहरे चलते हादसा होने की बात कही जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : मौत ऐसे भी आती है, तेंदुए के हमले में नहीं बचा युवक, मुरादाबाद में दोनों की मौत

Advertisement

बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से ड्राइवर ठीक से देख नहीं पाया और जब चौकी सामने आई तो वह ट्रक को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। अगर चौकी में और लोग मौजूद होते तो हादसा बड़ा और भीषण हो सकता था।

यह भी पढ़ें : ‘हिम्मत है तो पैर नहीं, सीने में गोली मारो’, योगी सरकार के मंत्री का STF पर हमला

दो बसों में टक्कर

इससे पहले 2 जनवरी को ही चारबाग डिपो की एक बस लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के बरौलिया के पास सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी बस से टकरा गई। हादसे में रोडवेज बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चार यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से चोटिल यात्रियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले जाया गया। जहां एक की हालत खराब देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो