Map पर गलत रास्ता दिखाने के मामले में Google की सफाई, जानें क्या कहा?
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को एक कार अधूरे बने पुल से नीचे गिर गई थी। गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखने के बाद ही ड्राइवर ने कार को पुल के ऊपर चढ़ाया था। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस को मामले में शिकायत दी गई है। जिसमें गूगल मैप्स के क्षेत्रीय प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के 4 अफसरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। अब इस मामले में गूगल ने अपनी सफाई दी है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें:अजमेर दरगाह मामले में इस दिन होगी अगली सुनवाई, हिंदू सेना का दावा-यहां था शिव मंदिर
रविवार सुबह हादसा हुआ था। कार में 3 युवक सवार थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुल पूरी तरह नहीं बना था, जिसकी वजह से सीधा कार नीचे आकर गिरी। हादसे के बाद गूगल मैप्स के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई थी। जिसके बाद अब गूगल के प्रवक्ता ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि वे मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
तीनों जा रहे थे शादी में
BBC हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने कहा है कि मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति उनकी सहानुभूति है। हादसे में फर्रूखाबाद जिले के रहने वाले 30 वर्षीय नितिन कुमार और अमित कुमार की जान चली गई थी। उनका रिश्तेदार मैनपुरी निवासी अजीत कुमार भी हादसे में अपनी जान से हाथ धो बैठा था। बताया जा रहा है कि नितिन और अजीत गुरुग्राम में ड्राइवर की नौकरी करते थे। तीनों सुबह गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर गांव जाने के लिए निकले थे।
A Google Maps navigator killed three Indians when a car drove off an unfinished bridge. But the app thought it was passable.
On Saturday night, a group of people were rushing to a wedding and were confidently speeding down the road until their car suddenly plunged down. pic.twitter.com/d21DlsbSkj
— 𝕏 Ali Al Samahi 𝕏 (@alsamahi) November 26, 2024
उन लोगों को किसी शादी समारोह में शामिल होना था। जैसे ही कार बदायूं के दातागंज की तरफ से रामगंगा पुल पर चढ़ी, आगे जाकर नीचे गिर गई। जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने UP पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद तीनों के शव कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए थे।
यह भी पढ़ें:बुलेट प्रूफ गाड़ी ले या टेस्ला, छोड़ेंगे नहीं… पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी