'मैंने 2.5 करोड़ का गबन नहीं किया'; लिख ट्रेन के आगे कूदा बुलंदशहर का उप-डाकपाल, पटरी पर मिली लाश
Bulandshahr Sub Postmaster Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उप-डाकपाल ने सुसाइड कर ली है। उस पर ढाई करोड़ के गबन के आरोप लगे हैं। शुक्रवार को मामले में CBI ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। आरोप लगने, निलंबित किए जाने और पूछताछ से आहत होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली। आज सुबह उसकी लाश पटरियों पर मिली। 28 वर्षीय राहुल ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें उसने लिखा कि उस पर फर्जी डाक टिकट लगाकर गबन करने आरोप लगाया गया, लेकिन वह बेकसूर है। उसने 2.5 करोड़ का गबन नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:OMG! 2 छात्रों ने ये क्या कर दिया? दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मामले में बड़ा खुलासा
अधिकारी पर शोषण का आरोप लगा किया बड़ा खुलासा
सुसाइड नोट में राहुल ने सीनियर अधिकारी पर शोषण करने का आरोप भी लगाया है। साथ ही खुलासा किया कि उक्त अधिकारी के महिलाओं से संबंध थे, जिसके बारे में उसे पता चल गया था। इसलिए उसे मामले में फंसाया गया है। बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के गिरधारी नगर स्थित रेलवे लाइन का मामला है। उप-डाकपाल राहुल के साथ बाबू और चपरासी भी निलंबित हुए थे। साथ ही केस की जांच अभी चल रही थी कि आरोपी ने सुसाइड कर लिया।
गबन केस में दूसरे आरोपी ने किया सुसाइड
बता दें कि इस केस में यह सुसाइड का दूसरा मामला है। अब से पहले गत 21 जुलाई को CBI की पूछताछ के बाद ही डाक अधीक्षक ने भी खुद को गोली मार सुसाइड की थी। अधीक्षक टीपी सिंह ने अलीगढ़ में अपने ही घर में खुद को गोली मार ली थी। CBI ने एक दिन पहले 20 जुलाई को ही डाकघर पर छापेमारी की थी। उससे अगले दिन टीपी सिंह ने सुसाइड की थी। राहुल से भी CBI ने एक दिन पहले पूछताछ की थी और अगले दिन उसने सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें:‘अर्थी सज गई, दुल्हन बनना था, मेंहदी सजानी थी’! मोहाली हादसे में मारी गई लड़की के मंगेतर की आपबीती
डाक अधीक्षक ने भी लिखा था सुसाइड नोट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने भी SSP अलीगढ़ के नाम सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उसने लिखा कि 16 दिसंबर 2021 को डाकघर अधीक्षक बुलंदशहर में पोस्टिंग जॉइन की थी। तब से प्रताड़ित किया जा रहा है। सुरेश कुमार निवासी सैदपुर बुलंदशहर, मनोज तत्कालीन उप डाकपाल (वर्तमान में उप डाकपाल नारहट, ललितपुर), योगेंद्र सिंह पूर्व मेल ओवरसियर, बनवारी लाल पूर्व मेल ओवरसियर और उनके तीन बेटे अरुण, वरुण और टेकचंद शामिल शोषण कर रहे हैं।