UP By Election 2024: 'सभी 9 सीटों पर हार रही बीजेपी', अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान का ये दिया जवाब
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज है। राजनेता एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं, इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर उन्होंने लिखा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। उन्होंने कहा कि जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। लेकिन नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती।
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’, भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’। राजनीतिक विश्लेषक इसे आज सुबह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का जवाब मान रहे हैं। दरअसल, इससे पहले मीरापुर में सीएम आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आज मैं ये कह सकता हूं कि 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई..' ये सपा का नया ब्रांड है, इनको लोकलाज नहीं है।
ये भी पढ़ें: क्या यूपी में टूटेगा सपा-कांग्रेस का गठबंधन? रविदास मेहरोत्रा ने किया बड़ा खुलासा
डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती।
अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’
भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 8, 2024
सीएम ने लोगों को दी ये नसीहत
सीएम योगी ने अपने बयान में ये भी कहा था कि 2012-2017 के बीच यूपी में एक नारा चलता था। जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई...' सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखिए किस तरह की छोटी सोच और घटिया मानसिकता दिखती है। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस झूठ बोलते हैं, यूपी उपचुनाव में जनता को चूकना नहीं है। सभी लोग अफवाहों से बचकर रहें, 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों को याद रखें। बता दें 20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, यहां 23 नवंबर को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें: UP में लेडीज टेलरिंग, योगा ट्रेनिंग और हेयर ड्रेसिंग में पुरुष बैन, महिला आयोग का आदेश