Chhath Puja School Holiday: यूपी में छठ पूजा पर जिला स्तरीय छुट्टी घोषित, जानें किन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
UP Chhath Puja School Holiday : देश में दिवाली के बाद अब छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार, झारखंड, दिल्ली और पूर्वी यूपी में छठ पूजा की जाती है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर छुट्टी घोषित की जा रही है, क्योंकि ये सार्वजनिक अवकाश नहीं है। आइए जानते हैं कि यूपी के किन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे?
यूपी के कई जिलों में छठ पूजा की तैयारी जोरशोर चल रही है। छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी में छठ पर्व को लेकर एक दिन की छुट्टी घोषित की गई। लखनऊ में 7 नवंबर को स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने यह आदेश दिया, लेकिन यह आदेश उन सरकारी दफ्तरों पर लागू नहीं होगा, जहां सप्ताह में पांच दिवसीय कार्य होते हैं।
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2024: छठ पर बनाएं सिंघाड़े की बर्फी, जानें बनाने की रेसिपी
गाजियाबाद में रहेगी छुट्टी
गाजियाबाद में छठ पूजा पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक आदेश जारी कर कहा कि समस्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, यूपी मदरसा, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल कॉलेज 7 नवंबर को बंद रहेंगे। वहीं, गौतमबुद्ध नगर में भी छठ पर्व के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें : 15 करोड़ लोग मनाएंगे छठ, 12000 करोड़ का कारोबार होगा; इस रिपोर्ट में बड़ा दावा
इन राज्यों में अवकाश घोषित
बिहार में छठ पूजा को लेकर स्टेट लेवल पर सार्वजनिक अवकाश घोषित है। नीतीश सरकार ने 4 दिन की छुट्टियों की घोषणा की है। राज्य में 6 से 9 नवंबर तक छुट्टी रहेगी। वहीं, झारखंड में राज्य सरकार ने अभी तक अवकाश का ऐलान नहीं किया है, लेकिन राज्य में 7 नवंबर को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 'रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे' रहेगा। दिल्ली में 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।