whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार गेहूं-चावल के साथ देगी ये 2 पोषक अनाज

Free Ration Scheme: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के राशनकार्ड धारकों के लिए सरकार बड़ी खुशखबरी लाई है। यहां के लोगों को अब गेहूं-चावल के साथ सरकार ज्वार और बाजरा भी देगी। हजारों परिवारों को स्कीम का फायदा मिलेगा।
10:44 AM Dec 25, 2024 IST | Parmod chaudhary
राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी  योगी सरकार गेहूं चावल के साथ देगी ये 2 पोषक अनाज

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अगले माह होने वाले राशन वितरण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब सरकार गेहूं-चावल के साथ ज्वार और बाजरा भी वितरित करेगी। अंत्योदय कार्ड धारकों को बाजरा व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को ज्वार दिया जाएगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 794539 परिवार राशनकार्ड धारक हैं। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या 63148 है। वहीं, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की बात की जाए तो इनकी संख्या 731391 है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Weather Forecast: उत्तर भारत में छाया कोहरा, इन 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर के मौसम का हाल

आंकड़ों के अनुसार सभी लोगों को 1383 दुकानों से राशन वितरित किया जाता है। अंत्योदय कार्ड धारक को सरकार 35 किलोग्राम राशन देती है। वहीं, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट के हिसाब से 5 किलोग्राम राशन वितरित किया जाता है। इनको चावल और गेहूं भी वितरित किया जाता है। अब सरकार ने नए साल से उनको बाजरा और ज्वार देने का भी ऐलान किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : भीषण ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

Advertisement

अंत्योदय कार्ड धारक को 17 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा उसे 13KG चावल, 5KG बाजरा दिया जाएगा। वहीं, पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट ढाई किलो गेहूं, 1.7KG चावल और 1KG ज्वार दिया जाएगा। विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले महीने वितरण किया जाएगा। अगर किसी कार्ड धारक को समस्या आ रही है तो वह विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। अगर राशन वितरण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता मिलती है तो तुरंत एक्शन होगा।

कन्नौज में गड़बड़ी के आरोप

वहीं, कन्नौज जिले में राशन वितरण करते समय गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने तहसील पहुंचकर मामले में शिकायत दी है। एसडीएम और पूर्ति इंस्पेक्टर को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया है। गड़बड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला गया है। अफसरों ने बताया कि ग्रामीणों ने घटतौली की शिकायत की थी। मामला हसेरन ब्लॉक की ग्राम पंचायत ऐराहो में सामने आया है। संबंधित राशन दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। पूर्ति निरीक्षक अंकित अग्रवाल ने मामले की जांच करने की बात कही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो