whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुंदर भाटी के बाद भतीजे अनिल को भी मिली बेल, नोएडा में बढ़ी गैंगवार की आशंका; क्या करेगी पुलिस?

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी जेल से जमानत पर बाहर आ चुका है। वहीं, 72 घंटे के भीतर ही उसके भतीजे अनिल भाटी को भी कोर्ट से बेल मिल चुकी है। जो दिल्ली से ग्रेटर नोएडा लौट चुका है। दोनों को जमानत मिलने के बाद पुलिस को गैंगवार का डर सता रहा है।
08:06 PM Oct 29, 2024 IST | Parmod chaudhary
सुंदर भाटी के बाद भतीजे अनिल को भी मिली बेल  नोएडा में बढ़ी गैंगवार की आशंका  क्या करेगी पुलिस
अनिल भाटी, सुंदर भाटी।

Noida Crime News: वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। अब वह बाहर आ चुका है। वहीं, सुंदर को बेल मिलने के भीतर उसके भतीजे अनिल भाटी को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि वेस्ट यूपी स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गैंग के जेल जाने के बाद से एक्टिव था। बताया जा रहा है कि स्क्रैप के अवैध कारोबार से जुड़ा एक गैंगस्टर भी दुबई से यूपी लौट चुका है। यह गैंगस्टर दादरी का बताया जा रहा है, जो पुलिस की कुर्की की कार्रवाई और रवि काना के डर से विदेश भागा था।

Advertisement

रिश्तेदार ऑपरेट कर रहा नेटवर्क

पुलिस को आशंका है कि सुंदर और अनिल के बाहर आने से गैंगवार बढ़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम में सुंदर भाटी का एक रिश्तेदार रहता है। वह ही पूरा नेटवर्क संभाल रहा है। उसने पुलिस से बचने के लिए कई फर्मों को दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड करवा रखा है। स्क्रैप कारोबार में जो मुनाफा होता है, उसका 15 फीसदी तक हिस्सा सुंदर भाटी के पास पहुंचता है। सुंदर का भतीजा आंबेडकरनगर जेल में बंद था। अब अनिल भाटी बाहर आ चुका है।

यह भी पढ़ें:युवती ने ठुकराया लव प्रपोजल, भड़के युवक ने कर दी हत्या; बचाने आई बहन को भी घोंपा चाकू

Advertisement

पुलिस गैंगवार की आशंका के चलते उसकी हर हरकत पर नजर रख रही है। बता दें कि सुंदर भाटी यूपी की सोनभद्र जेल में बंद था। उसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद वह दिल्ली पहुंचा है। उसके ठिकाने के बारे में किसी को पता नहीं है। सूत्रों के अनुसार अगले महीने उसकी बेटी की शादी है। वह उसकी तैयारियों में जुटा है। पुलिस सुंदर के मयूर विहार और पांडव नगर स्थित घर को कुर्क कर चुकी है। सुंदर के राजस्थान की राजनीति में आने की अटकलें भी चली थीं।

Advertisement

यहां एक्टिव है भाटी गैंग

सुंदर भाटी का गैंग कासना एरिया इंडस्ट्री एरिया में एक्टिव है। जहां अलग-अलग लोगों को इस गैंग ने ठेका दे रखा है। बड़ी-बड़ी कंपनियों में उसके रिश्तेदारों ने टेंडर लिए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दादरी का स्क्रैप कारोबारी मुनीम भी दोबारा एक्टिव हो रहा है। डेढ़ साल पहले पुलिस उसके सारे गोदाम सील कर चुकी है। गिरफ्तारी के डर से आरोपी दुबई चला गया था। बाद में उसकी गिरफ्तारी पर स्टे हो गया था। जिसके बाद वह फिर यूपी लौट चुका है। सुंदर भाटी का नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ चुका है। यूपी में हुई कई हत्याओं में दोनों गिरोह की संलिप्तता की चर्चा है। लखनऊ में ब्‍लॉक प्रमुख अजीत की हत्या में दोनों गिरोह का नाम आ चुका है।

यह भी पढ़ें:याद रहेगा ‘फैंटम’… ऑर्मी डॉग ने आतंकियों से जमकर लिया लोहा, 4 साल की उम्र में कायम की बहादुरी की मिसाल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो