यूपी सरकार लाई अनुपूरक बजट, काशी-मथुरा-अयोध्या पर फोकस; किसे मिला कितना पैसा?
UP govt Supplementary Budget: यूपी सरकार के अनुपूरक बजट में काशी, मथुरा और अयोध्या के विकास पर खास फोकस किया गया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट में अयोध्या, मथुरा और काशी में पर्यटकों-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 50 करोड़ रुपया दिया है। इसके साथ ही कुंभ मेले के आयोजन में डीजल बस की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं अयोध्या में विकास कार्यों के लिए वित्तमंत्री ने 10 करोड़ दिए हैं। चित्रकूट में रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय में वेतन के लिए 16 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
वित्तमंत्री के प्रावधानों से साफ है कि बीजेपी सरकार ने यूपी में भगवान राम से जुड़े स्थानों में विकास कार्यों को बढ़ावा देने का मन बनाया है। इसके लिए मथुरा, काशी और अयोध्या के साथ चित्रकूट पर भी ध्यान दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद योगी सरकार भी सख्त, अवैध बेसमेंट को लेकर उठाया बड़ा कदम
अनुपूरक बजट में वित्तमंत्री के बड़े ऐलानों की बात करें तो सूचना विभाग को 6 करोड़ का फंड मिला है। औद्योगिक विकास के लिए 7500.18 करोड़, ऊर्जा विभाग को 2000 करोड़, परिवहन विभाग को 1000 करोड़, नगर विकास विभाग (अमृत योजना सहायतार्थ) को 600 करोड़ और उप्र कौशल विकास को 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
ग्रामीण स्टेडियम में बनेंगे ओपन जिम
इसके साथ ही ग्रामीण स्टेडियम में ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग (284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब हेतु) को 28.40 करोड़ रुपये और 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ICT लैब हेतु 66.82 करोड़ दिए गए हैं।
इनके अलावा संस्कृति विभाग को 74.90 करोड़ रुपये, अटल आवासीय विद्यालय स्थापना के लिए 53.15 करोड़ दिए गए हैं। रोजगार मिशन के लिए 49.80 करोड़ का प्रावधान किया गया है। विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर के नवीनीकरण पर 3.25 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने 12209 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। इसमें राजस्व लेखा व्यय 4 हजार 227.94 करोड़ रुपये का प्रावधान है। वहीं पूंजी लेखा का व्यय 7,981.99 करोड़ का है। प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है।