रील के लिए यूट्यूबर की शर्मनाक हरकत, साइकिल से जा रहे बुजुर्ग पर किया स्प्रे... अब पुलिस सिखाएगी सबक
Uttar Pradesh Crime News: रील बनाने के चक्कर में आजकल लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। कुछ लोगों की रील बनाने के चक्कर में मौत भी हो चुकी है। वहीं, कुछ लोग रील बनाने के चक्कर में दूसरे लोगों की जान जोखिम में डालने से नहीं हिचकते। एक यूट्यूबर का शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह यूट्यूबर झांसी का रहने वाला विनय यादव है। जो थाना सीपरी बाजार के खोड़न का निवासी है। आरोपी ने साइकिल पर जाते हुए बुजुर्ग पर स्नो स्प्रे कर डाला। थाना नवाबाद इलाके में शर्मनाक हरकत सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें:पूरे शहर में CCTV, क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, बड़ा सवाल- चार मर्डर कर कैसे भाग निकले हत्यारे?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बाइक पर जा रहे हैं। वे रील बनाने के लिए हदें पार कर देते हैं। बुजुर्ग सामान लादकर साइकिल पर जा रहे थे। तभी बाइक पर पीछे बैठा युवक फॉग वाला स्प्रे बुजुर्ग के मुंह पर मारता है। इसके बाद हंसते हुए दोनों युवक आराम से निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उस पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बुजुर्ग को कुछ हो जाता तो...
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक के बीच चल रहे बुजुर्ग के चेहरे पर सफेद झाग जम जाता है। सड़क पर काफी वाहन उनके पीछे आ रहे थे। जिसके बाद बुजुर्ग के साथ कोई भी हादसा हो सकता था। वहीं, घटना सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। चित्रा रोड फ्लाईओवर के पास हुए घटनाक्रम का संज्ञान UP पुलिस ले चुकी है। एक यूजर ने लिखा कि रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करेंगे क्या? इससे बुजुर्ग की जान पर भी बन सकती थी। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:शरीर पर लपेटे तार, स्विच ऑन किया और अंडरवियर में दे दी जान, सामने आया इंजीनियर की मौत का खौफनाक सच