whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जाट बीजेपी की ओर फिर भी मुश्किल में संजीव बालियान, जानें मुजफ्फरनगर का सियासी मिजाज

यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा के संजीव बालियान और सपा के हरेंद्र मलिक के लिए सीधा मुकाबला है, लेकिन इस सीट पर बसपा ने प्रजापति समुदाय से आने वाले दारा सिंह को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में इस सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
10:04 AM Apr 17, 2024 IST | Amit Kumar
जाट बीजेपी की ओर फिर भी मुश्किल में संजीव बालियान  जानें मुजफ्फरनगर का सियासी मिजाज
भाजपा के संजीव बालियान और सपा के हरेंद्र मलिक.

UP Lok Sabha Election 2024 Muzaffarnagar Seat: यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। यहां भाजपा के संजीव बालियान का मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति से है। मतदाताओं को लुभाने के लिए तीनों ही पार्टियों के मतदाता दिन-रात एक किए हुए हैं। कहीं पर संजीव बालियान नाराज मतदाताओं को मना रहे हैं तो वहीं हरेंद्र मलिक जाटों के बीच जाकर जयंत की वादाखिलाफी और पाला बदलने को धोखा बताकर उन्हें साथ लाने की कवायद कर रहे हैं। इस बीच पहले चरण का चुनावी शोर भी आज शाम 5 बजे तक थम जाएगा।

Advertisement

सियासी जानकारों की मानें तो मुजफ्फरनगर के अधिकांश जाट इस बात को लेकर एकमत है कि इस बार उनका वोट बीजेपी को ही जाएगा। वजह साफ है जयंत चौधरी का एनडीए के पाले में जाना। हालांकि कुछ गांव में अभी भी जाट सपा को वोट कर सकते हैं। बसपा ने इस सीट से दारा सिंह प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। प्रजापति भाजपा के ओबीसी वोट बैंक में सेंधमारी कर सकते है। हालांकि पिछले दो चुनाव में प्रजापति वोट बैंक बीजेपी के पक्ष में रहा है। उन्हें नरेंद्र मोदी से कोई शिकायत नहीं है लेकिन वे संजीव बालियान से नाराज है। मायावती का दलित वोट एक बार फिर बीजेपी की ओर जा सकता है। उन्हें मोदी सरकार से ऐसी कोई परेशानी नहीं है कि वे मायावती की पार्टी को वोट दें। हालांकि मुस्लिम वोटर सपा के साथ जाएंगे या बसपा की ओर। इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

BSP candidate Dara Singh Prajapati is a real estate businessman. | रियल एस्टेट कारोबारी हैं बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति: मुजफ्फरनगर से नामांकन करने वाले बसपा ...

Advertisement

संगीत सोम की नाराजगी बरकरार

कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव ने हरेंद्र मलिक के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। उनकी रैली में अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। इससे लग रहा है कि हरेंद्र मलिक बालियान को चुनौती दे रहे है। सीएम योगी की मध्यस्थता के बाद भी संगीत सोम नाराज हैं। इसको लेकर संजीव बालियान ने कहा कि सीएम ने हम दोनों के साथ समय बिताया और नाराजगी दूर करने की बात कही। इसके बावजूद अगर वे नाराज है तो कुछ नहीं किया जा सकता।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मायावती की मास्टर स्ट्रोक ने UP की सियासत में कैसे मचाई हलचल? देखें INSIDE STORY

मुजफ्फरनगर में राजपूत वोट भी अच्छी तादाद में है। मोदी-योगी के नाम पर और भाजपा का परंपरागत वोट होने के कारण इसको लेकर संजीव बालियान पूरी तरह आश्वस्त है। कुल मिलाकर जाट, दलित और राजपूत बिरादरी के दम पर बालियान चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन प्रजापति वोट बैंक और दो बार से लगातार सांसद होने के कारण उनके खिलाफ बनी एंटी इन्कंबेंसी ने उन्हें चिंता में डाल रखी है।

ये भी पढ़ेंः Lok sabha Election को लेकर कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो