whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के बाद यूपी के इन जिलों में भी कल से बंद रहेंगे स्कूल, योगी सरकार ने SC को क्या-क्या बताया?

UP Noida Ghaziabad Schools Closed : दिल्ली एनसीआर में तेजी से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसे लेकर सरकारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रेप स्टेज 4 की पाबंदियां लागू कर दीं। दिल्ली के बाद योगी सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश दिए।
05:50 PM Nov 18, 2024 IST | Deepak Pandey
दिल्ली के बाद यूपी के इन जिलों में भी कल से बंद रहेंगे स्कूल  योगी सरकार ने sc को क्या क्या बताया
सीएम योगी आदित्यनाथ। (File Photo)

UP Noida Ghaziabad Schools Closed : दिल्ली के बाद यूपी सरकार ने भी स्कूल बंद करने का फैसला लिया। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से नोएडा और गाजियाबाद में 19 नवंबर से स्कूल बंद रहेंगे। योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को स्कूल बंद करने के निर्णय की जनकारी दी। आइए जानते हैं कि योगी सरकार ने SC को क्या-क्या कहा?

Advertisement

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्रेप स्टेज 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने एनसीआर की राज्य सरकारों को 12वीं तक के स्कूल बंद करने पर फैसला लेने का आदेश दिया था। इसके बाद योगी सरकार ने दिल्ली से सटे जिले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में स्कूल बंद कर दिए।

यह भी पढे़ं : SC का दिल्ली-एनसीआर में 12वीं तक के स्कूलों पर फैसला, चलेगी ऑनलाइन क्लास

Advertisement

जानें योगी सरकार ने SC में क्या-क्या कहा?

Advertisement

योगी सरकार की ओर से ASG अर्चना पाठक दवे ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि एनसीआर के दायरे में आने वाले जिलों में GRAP-4 लागू कर दिया गया और स्कूल भी मंगलवार से बंद रहेंगे। बढ़ते प्रदूषण में स्टूडेट्स की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 90-95 प्रतिशत पराली जलाना बंद है।

यह भी पढे़ं : दिल्ली में 10वीं-12वीं को छोड़ सभी स्कूल बंद, चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस

चारों ओर बिछीं स्मॉग की चादरें

आपको बता दें कि यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ सहित कई जिलों में हवा खतरनाक स्थिति में पहुंची गई। जहरीली हवा में लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। चारों ओर स्मॉग की मोटी-मोटी चादरें बिछी हैं, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 62 में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 443 और गाजियाबाद के लोनी में 442 दर्ज किया गया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो