उत्तर प्रदेश पुलिस के 60 हजार कॉन्स्टेबलों की भर्ती के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के 60 हजार कॉन्स्टेबलों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। Uppbpb.gov.in पर जाकर परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भर्ती के लिए पिछले साल 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया था। विभाग की ओर से अब 60244 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी की गई है। सूची के अनुसार EWS का कटऑफ 209.26 रहा है। इस कोटे के 6024 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।
यह भी पढ़ें:बरेली में डबल मर्डर, खेत में जा रहे चाचा-भतीजे की गोलियां मारकर हत्या; वारदात के पीछे सामने आई ये वजह
वहीं, जनरल कैटेगरी का कटऑफ 225.75 रहा है, इस कोटे के 24102 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। SC कैटेगरी का कटऑफ 196.17 रहा है, इस कोटे के 12650 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। उधर, ST का कटऑफ 170.03 रहा है, इस कोटे के 1204 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। OBC का कटऑफ 216.58 रहा है, इस कोटे के 16264 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा भी ली गई थी। नियमों के तहत चयन सूची में आरक्षण नीति का भी ध्यान रखा गया है। सफल अभ्यर्थियों को अब 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। एक महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग संबंधित अभ्यर्थियों के जिलों में होगी। इसके बाद बेसिक ट्रेनिंग शुरू होगी।
समान अंक वालों को ऐसे मिली वरीयता
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के बाद मेरिट लिस्ट जारी की गई है। पुलिस के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने समान अंक प्राप्त किए, उनमें ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता दी गई है, जिनके पास एनसीसी का बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल सर्टिफिकेट था। प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को भी वरीयता दी गई है।
यह भी पढ़ें:अश्लील गीतों पर फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल कौन? बिहार में था होली मिलन कार्यक्रम
अगर किसी समान अंक वाले अभ्यर्थियों के पास ऐसे सर्टिफिकेट नहीं हैं, तो बड़ी उम्र के अभ्यर्थी को वरीयता दी गई है। पुलिस विभाग के अनुसार जल्द 30 हजार नए पदों पर भी भर्ती होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर पहले ही ऐलान कर चुके हैं। 2017 से अब तक पुलिस विभाग में 1.56 लाख पदों पर भर्ती हो चुकी है। नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने पर आप संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।