होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ग्रेटर नोएडा में 15 गांव के 50 युवाओं ने लहराया परचम, गांव की पाठशाला में पढ़कर बने सिंघम 

Uttar Pradesh Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के 50 युवाओं का यूपी पुलिस में सलेक्शन हुआ है। सभी युवाओं ने ग्राम पाठशाला में पढ़कर यह मुकाम हासिल किया है। यूपी पुलिस में सलेक्ट होने वाले युवाओं का कहना है कि ग्राम पाठशाला से उन्हें बहुत मदद मिली है। सालों की कड़ी मेहनत के बाद वह कामयाब होने में सफल रहे।
05:13 PM Mar 14, 2025 IST | News24 हिंदी
featuredImage featuredImage
UP Police
Advertisement

Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा के करीब 15 गांव में रहने वाले 50 युवाओं का यूपी पुलिस में सलेक्शन हुआ है। सभी युवाओं ने गांव की पाठशाला में पढ़कर अपने सपनों को साकार किया है। सलेक्ट होने वाले सबसे अधिक 12 युवा अस्तौली गांव से हैं। इसके अलावा कचैड़ा, साधुपुर, दुजाना समेत करीब 15 गांवों से 50 युवाओं का पुलिस में सलेक्शन हुआ है। युवाओं का कहना है कि ग्राम पाठशाला पुस्तकालय उनकी सफलता में मील का पत्थर साबित हुआ है। इस बार होली का त्यौहार उनके लिए खुशियां लेकर आया है। उनकी सालों की मेहनत सफल हो गई।

Advertisement

प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें कराई उपलब्ध

ग्राम पाठशाला पुस्तकालय के सदस्य अजय पाल का कहना है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 12 अस्तौली से हैं। इसके साथ ही साधुपुर से सात, कचैड़ा से आठ, दुजाना से सात और बादलपुर से आठ लोग चयनित हुए हैं। यह सूची अभी और बढ़ने वाली है। उन्होंने बताया कि ग्राम पाठशाला पुस्तकालय में रोजगार विद्या अंकित द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की 50 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इससे युवाओं को काफी मदद मिलती है।

होली के बाद अब मनेगी दीपावली

Advertisement

उन्होंने बताया कि समय-समय पर रोजगार विद अंकित की ओर से भी मदद की जाती है। इस बार उनके क्षेत्र के युवाओं ने इतिहास रच दिया है। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का पुलिस में चयन होना, बहुत खुशी की बात है। इन युवाओं के सलेक्शन को देखने के बाद क्षेत्र के अन्य युवा भी आगे आएंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने सपनों को सच कर दिखाएंगे। चूंकि गांव के युवाओं का चयन हो चुका है, इसलिए आज हर गांव में दीपावली मनाई जाएगी।

इन गांवों में चल रही ग्राम पाठशाला

उन्होंने बताया कि बंबावड़, कल्दा, कुड़ीखेड़ा, दुजां, कछेड़ा (बड़ी), कछेड़ा (छोटी), अच्छेजा, सैनी, खेड़ी, खैरपुर (गुर्जर), रानीली लतीफपुर, गढ़ी आजमपुर, अस्तौली (बड़ी), अस्तौली (छोटी), परी चौक गुर्जर रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा, खानपुर, लाडपुरा, डेल्टा-2, आटा, मुंजखेड़ा, आनंदपुर, कैलाशपुर, महावड़ आदि गांवों में ग्राम पाठशाला चलाई जा रही है। सभी गांवों की पाठशाला में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सभी तरह की किताओं को रखा गया है।

हर गांव से किसी न किसी का सलेक्शन

बिसरख, जारचा, दादरी, अकिलपुर जागीर, जगनपुर, चादलपुर, नंगला चमरू, लुहारली, भोगपुर, चिटहैरा, रीलखा, मायचा, सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-55, सुनपुरा, बंजारपुर, सैथली आदि हर गांव से किसी न किसी का सलेक्शन किया गया है। जिसके बाद इन सभी गांवों में खुशी का माहौल है। गांव के लोगों का कहना है कि अब धीरे-धीरे उनके गांव के बच्चे भी पढ़ लिखकर अफसर बन रहे हैं। पुलिस परीक्षा पास कर उनके बच्चों ने दिल खुश कर दिया है।

देश सेवा का संकल्प

पुलिस में सलेक्शन के बाद विवेक नागर का कहना है कि यूपी पुलिस में चयन होने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे कोई सपना देख रहा हूं। मैंने बचपन से ही देश सेवा का संकल्प ले लिया था। इस सफलता में माता-पिता, गुरु और ग्राम पाठशाला का बहुत बड़ा योगदान है। वहीं, दीपू का कहना है कि इस सफलता में ग्राम पाठशाला का बहुत बड़ा योगदान है। लाइब्रेरी में पढ़ाई करने से मेरा सपना पूरा हुआ है। मैं होली में दिवाली मनाने जा रहा हूं।

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Greater Noida NewsUP PoliceUttar Pradesh News
Advertisement
Advertisement