यूपी पुलिस भर्ती: गड़बड़ी के आरोप में 244 धरे गए, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ी परीक्षा
UP Police Constable Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दो दिवसीय लिखित परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां पेपर लीक कराने, नकल कराने और ठगी के मामलों में की गई हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में अभ्यर्थियों समेत सॉल्वर और दलाल भी शामिल हैं। उधर, सख्ती के चलते परीक्षा के दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा आवेदक परीक्षा देने ही नहीं आए।
बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने हेतु सदैव कटिबद्ध है। बृहद स्तर पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित खबरों को बोर्ड द्वारा गहनता से @uppolice की सहायता से सत्यापित कराई जाएगी।
अभ्यर्थी आश्वस्त रहें।— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 18, 2024
60 हजार पदों के लिए हुई परीक्षा
लगभग 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए 18 और 19 जनलरी को लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा के दूसरे दिन भी नकल कराने वालों और पेपर लीक कराने वालों की कोशिशों पर सफलतापूर्वक लगाम लगाई गई। दूसरे दिन कुल तीन लाख 1474 आवेदक परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। दूसरे दिन 21 लाख 7248 लोगों ने परीक्षा दी। अगर दोनों दिनों की परीक्षा को मिला दें तो कुल 10.50 प्रतिशत आवेदक लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
पेपर लीक के दावे हो गए वायरल
बता दें कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस कई दिनों से अभियान चला रही थी। हालांकि, परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पेपर लीक होने की कई रिपोर्ट्स भी सामने आईं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा (समाजवादी पार्टी) प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर सरकार के सामने सवाल उठाए। हालांकि, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक को लेकर किए जा रहे सभी दावों को पूरी तरह से गलत बताया है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है।बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है।
परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है।— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 18, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन बलिया जिले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि ये परीक्षा में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए तीन लोग कथित तौर पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। इसके अलावा गोंडा में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार शाम तक पुलिस ने कुल 244 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था या फिर हिरासत में ले लिया था।
ये भी पढ़ें: क्या Sunny Leone ने भी दिया UP पुलिस भर्ती एग्जाम
ये भी पढ़ें: कौन है इमराना? जिसने तैयार करवाया था टाइमर बम
ये भी पढ़ें: क्या I.N.D.I.A में शामिल होंगी बसपा प्रमुख मायावती?