UP Weather: यूपी में बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में गिरेगा तापमान, पढ़ें अपडेट
UP Weather Update: नवंबर का महीना खत्म होने को है लेकिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी भी कड़ाके की सर्दी का एहसास नहीं हो रहा है। हालांकि बीतते दिनों के साथ कई जिलों में लगातार पारा लुढ़क रहा है। मौसम विभाग ने 28 नवंबर के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 28 नवंबर के बाद से यूपी के 15 जिलों में तापमान कम होने की संभावना जताई जा रही है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने 28 नवंबर के लिए 15 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यूपी के जिन जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है उसमें देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बलरामपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत का नाम शामिल है। हालांकि आज सुबह इनमें से कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला और कई में मौसम साफ रहा।
IMPACT BASED FORECAST DATED 27.11.2024 pic.twitter.com/9ht1qNueVV
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) November 27, 2024
बीते दिन की बात करें तो यूपी में न्यूनतम तापमान 9.8℃ तक पहुंच गया। इसके अलावा अयोध्या, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में 10℃ तक तापमान दर्ज किया गया। मेरठ 10.2℃, बरेली 10.4℃, नजीबाबाद 10.5℃, फुरसतगंज 10.4℃ और कानपुर में 10.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
फेंगल तूफान का असर
मैसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दिसंबर 2024 के पहले हफ्ते तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके अलावा 28 और 29 नवंबर को यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। दूसरी तरफ देश में फेंगल तूफान का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसका असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि तूफान की वजह से चलने वाली हवाओं की रफ्तार बढ़ने से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है।